पिछले दिनों बाजपुर के विधायक और उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के इस्तीफे और भाजपा से कांग्रेस में घर वापसी के बाद अब एक बार फिर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। आज प्रदेश सरकार के एक और कैबिनेट मंत्री और कोटद्वार से विधायक हरक सिंह रावत के इस्तीफे के बाद सूत्रों के हवाले से खबर है कि उमेश शर्मा काऊ ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। रावत देहरादून में कैबिनेट की बैठक में शामिल थे, इसी दौरान बैठक छोड़कर निकल गए। उनके समर्थकों ने सचिवालय में जमकर हंगामा किया। हरक सिंह रावत के पास उत्तराखंड में वन एवं पर्यावरण, लेबर और स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय है। उत्तराखंड में भाजपा सरकार के लिए झटकों का दौर शुरू हो चुका है। कैबिनेट की बैठक के दौरान कैबिनेट पद से हरक सिंह रावत द्वारा इस्तीफा देने के बाद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक एवं रायपुर विधानसभा सीट पर मजबूत स्थान रखने वाले उमेश शर्मा काऊ ने भी इस्तीफा दे दिया है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।