May 9, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

ममता बनर्जी होंगी बंगाल की अगली सीएम, कब होगा शपथ ग्रहण, टीएमसी आज ही पेश करेगी दावा।

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को सबसे बड़ी जीत दिलाने वालीं पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं। ममता के लिए शपथ ग्रहण की तारीख तय किए जाने से यह साफ हो गया है कि नंदीग्राम में हार के बावजूद मुख्यमंत्री की कुर्सी पर वह खुद बैठेंगी। दीदी 5 मई को तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगी। राजभवन के सूत्रों ने बताया कि ममता बनर्जी आज शाम सात बजे राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर सरकार गठन का दावा पेश करेंगी। इससे पहले ममता बनर्जी को सर्वसम्मति से टीएमसी के विधायक दल का नेता चुन लिया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, ममता बनर्जी एक सादे समारोह में 5 मई को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगी तो उनके मंत्री अगले दिन 6 मई को शपथ लेंगे। संविधान के मुताबिक, ममता बनर्जी विधानसभा का सदस्य नहीं होते हुए भी मुख्यमंत्री बन सकती हैं, लेकिन छह महीने के भीतर उन्हें निर्वाचित होना होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित अंतिम चुनाव परिणाम के अनुसार पार्टी को 292 विधानसभा सीटों में से 213 पर जीत हासिल हुई है जो बहुमत के जादुई आंकड़े से भी कहीं अधिक है। भाजपा राज्य की सत्ता से ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकने में सफल नहीं हो पाई, लेकिन यह पहली बार है जब वह बंगाल में मुख्य विपक्षी दल बन गई है।

%d bloggers like this: