January 14, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

उत्तराखंड ब्रेकिंग- कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बाद उमेश शर्मा काऊ के भी इस्तीफे की ख़बर।

Spread the love

पिछले दिनों बाजपुर के विधायक और उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के इस्तीफे और भाजपा से कांग्रेस में घर वापसी के बाद अब एक बार फिर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। आज प्रदेश सरकार के एक और कैबिनेट मंत्री और कोटद्वार से विधायक हरक सिंह रावत के इस्तीफे के बाद सूत्रों के हवाले से खबर है कि उमेश शर्मा काऊ ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। रावत देहरादून में कैबिनेट की बैठक में शामिल थे, इसी दौरान बैठक छोड़कर निकल गए। उनके समर्थकों ने सचिवालय में जमकर हंगामा किया। हरक सिंह रावत के पास उत्तराखंड में वन एवं पर्यावरण, लेबर और स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय है। उत्तराखंड में भाजपा सरकार के लिए झटकों का दौर शुरू हो चुका है। कैबिनेट की बैठक के दौरान कैबिनेट पद से हरक सिंह रावत द्वारा इस्तीफा देने के बाद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक एवं रायपुर विधानसभा सीट पर मजबूत स्थान रखने वाले उमेश शर्मा काऊ ने भी इस्तीफा दे दिया है।