March 26, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

दो दिवसीय उत्तराखंड डांसस्पोर्ट चैंपियनशिप में काशीपुर के जेके रॉक्स फाउंडेशन ने सबसे अधिक पदक जीतकर डांस के क्षेत्र में काशीपुर क्षेत्र का मान।

Spread the love

बीते दिनों रुद्रपुर में हुई दो दिवसीय उत्तराखंड डांसस्पोर्ट चैंपियनशिप में काशीपुर के जेके रॉक्स फाउंडेशन ने सबसे अधिक पदक जीतकर डांस के क्षेत्र में काशीपुर क्षेत्र का मान बढाया है। यह जानकारी आज जेके रॉक्स  फाउंडेशन के डायरेक्टर जगमोहन सिंह बंटी ने काशीपुर  मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता के दौरान दी। 
काशीपुर में रामनगर रोड स्थित काशीपुर मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में जेके रॉक्स डांस फाउंडेशन डायरेक्टर जगमोहन सिंह बंटी ने बताया कि 21 व 22 दिसंबर को रूद्रपुर में ऑल इंडिया डांस स्पोर्ट फेडरेशन की ओर से प्रथम उत्तराखंड डांसस्पोर्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला क्रीड़ाधिकारी रशिका सिददीकी, फेडरेशन कोच विनोद शंकर, एशियन मेडलिस्ट मुकेश यादव ने किया। सीनियर वर्ग में फाउंडेशन डायरेक्टर जगमोहन सिंह बंटी भांगड़े पर सुंदर प्रस्तुती देने पर स्वर्ण पदक हासिल कर उत्तराखंड डांस चैंपियन बने।

ग्रुप डांस में दीपक जौहर, शिवम, सुखदेव, खुशी, स्नेहा, कशिश की टीम को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर वर्ग में लावण्या ने स्वर्ण, सीरत ने रजत, सब जूनियर में जाहन्वी ने कांस्य, सृष्टि सिंह ने रजत, सीनियर वर्ग में किरन प्रकाश ने स्वर्ण, रूद्रा डांस एकेडमी की रिया ने स्वर्ण, हेमा आर्या ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप का आयोजन ऑल इंडिया डांस स्पोर्ट्स फेडरेशन इंडिया ने किया था। वही उत्तराखंड सरकार द्वारा डांस को स्पोर्ट्स की मान्यता के बाद अब डांस में भी बच्चे एशियाड गेम्स ओलंपिक में भी भाग ले सकेंगे। वही आपको बता दें कि जेके रॉक्स डांस फाउंडेशन जगमोहन सिंह बंटी के निर्देशन में पिछले 21 साल से लगातार डांस के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है और काशीपुर का नाम देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रोशन कर रहा है। 

You may have missed