ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 17 दिसम्बर, 2024
https://youtu.be/FZe-XoHJ4hM?si=wGSziWPtTlJUtItc
काशीपुर में पुलिस ने नशे के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए एक स्मैक तस्कर को मुठभेड़ के दौरान घायल कर दिया। घायल तस्कर का नाम मुनाजिर है। मुनाजिर के पास से स्मैक और हथियार बरामद हुए हैं। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा काशीपुर पहुंचे।
काशीपुर में पिछले कुछ महीनों में यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पूर्व कुंडा थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ था। अब नशे के खिलाफ उधम सिंह नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है। जहां पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हो गई। कब्रिस्तान के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने भागने के लिए पुलिस पर गोली चलाई, लेकिन पुलिस की फुर्ती और जवाबी कार्रवाई ने उसको सलाखों के पीछे भेज ही दिया। नशे के इस कारोबारी का नाम मुनाजिर है, और इसके पास से बड़ी मात्रा में स्मैक और अवैध हथियार बरामद हुए हैं।
काशीपुर कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने कब्रिस्तान के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए फायरिंग की जिसके चलते आरोपी मुनाजिर के पैर में गोली लग गई। इस दौरान पुलिस ने घायल आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से बड़ी मात्रा में स्मैक, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुनाजिर पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। घटना की सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बताया कि नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार करने वालों को पुलिस सलाखों के पीछे ही भेज कर रहेगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर रामनगर मार्ग पर धामी के पीले पंजे ने मजार को ध्वस्त किया
दीपक बाली के चुनाव प्रचार में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के उतरते ही दीपक बाली की लहर हुई और मजबूत।
दीपक बाली व पार्षद प्रत्याशियों की शानदार जीत हेतु भाजपा ने रची व्यूह रचना।