उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में आज एक बड़ी घटना के तहत केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उप मुख्यमंत्री केशव कुमार मौर्य के कार्यक्रम से पहले विरोध कर रहे किसानों के काफिले को एक कार के द्वारा टक्कर मारने के बाद 5 किसानों की मौत से किसानों के द्वारा अलग अलग स्थानो के साथ काशीपुर के साथ साथ जिलेभर के अलग अलग स्थानों पर किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रकट किया।
दरअसल उत्तर-प्रदेश के लखीमपुर में आज दोपहर पौने तीन बजे के लगभग सड़क के रास्ते अजय मिश्रा और केशव प्रसाद मौर्य का काफिला तिकोनिया चौराहे से गुजर रहा था कि वहाँ एकत्र किसान उन्हें काले झंडे दिखाने के लिए दौड़े। इसी बीच केंद्रीय मंत्री के बेटे की कार किसानों पर चढ़ा दी गयी, जिसमें 4 किसानों की मौत हो गयी तथा कुछ किसान घायल हो गए। घटना से गुस्साए किसानों ने लखीमपुर में गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।
कार से किसानों को कुचलने के मामले में उधम सिंह नगर ज़िले में भी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। काशीपुर में जहां किसानों ने दढियाल रोड लोहियापुल बॉर्डर पर जाम लगा दिया। वहीं बाज़पुर, गदरपुर में सैकड़ो किसान सड़क में उतर आए ओर सड़क को पूरी तरह बाधित कर दिया। मामले की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुच गयी। काफी समझाने के बाद भी किसान सड़क में डटे रहे। काशीपुर में भारतीय किसान यूनियन युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू की अध्यक्षता में काशीपुर के लोहिया पुल पर सैकड़ों किसानों ने देर शाम को रोड जाम करके सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने उत्तर-प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों ने इस दौरान आरोप लगाया कि लखीमपुर में साजिश के चलते काशीपुर के कुछ किसानों को मारा गया है।
यह सरकार की तानाशाही रवैया है। यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर राहगीरों को दूसरे रास्ते का प्रयोग करना पड़ा। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई। 2 घंटे तक किसानों के द्वारा लगाए गए जाम के बाद पुलिस ने किसानों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। वहीं भारतीय किसान यूनियन की युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जित्तू ने किसानों से सुबह 8 बजे मुरादाबाद रोड स्थित अनाज मंडी में किसानों से पहुंचने की अपील की है। वही जिले के किच्छा में भी दर्जनों किसानों ने सरकार का पुतला दहन कर धरना दिया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि किसानों पर कार चढ़ा कर मौत के घाट उतारना ये लोकतंत्र की हत्या है। संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने फोन पर बातचीत में कहा कि लखीमपुर खीरी में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों को गाड़ियों से रौंदना व गोलियों से हमला करना जिसमें अभी तक 4 किसान शहीद हो चुके हैं यह भाजपा सरकार का कातिलाना हमला देश के मजदूरों किसानों पर होने के साथ-साथ इस महान देश के महान लोकतंत्र पर भी है।
आज किसानों मजदूरों की निर्मम हत्या के साथ ही लोकतंत्र की भी हत्या हुई है भाजपा सरकार के नुमाइंदे सत्ता के नशे में चूर है भाजपा का दमन चक्र किसी भी तरीके से किसानों मजदूरों के इस आंदोलन को खत्म नहीं कर सकता भाजपा के इन गुंडों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। वही भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने कहा कि किसानों पर कार चढ़ा कर हत्या करना निंदनीय है। इस तरह के हथकंडों से किसान पीछे हटने वाली नही। कल जनपद के किसान लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होंगे। जसपुर में भी लखीमपुर के घटना के बाद गुस्साए किसानों ने एनएच 74 पर जाम लगा दिया तथा आक्रोशित किसानों ने भाजपा के केंद्रीय राज्य मंत्री के पुत्र की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान कांग्रेसी विधायक आदेश सिंह चौहान भी धरना स्थल पर पहुंचे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।