काशीपुर में आरओबी निर्माण के चलते यातायात में आ रहीं दिक्कतों को देखते हुए बीते रोज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक के बाद सुगम यातायात में आ रही दिक्कतों को देखते हुए सीपीयू और ऊर्जा निगम अधिकारियों ने आज सर्वे किया।
इस दौरान निरीक्षण के दौरान निरीक्षणकर्ताओं ने बताया कि शीघ्र ही नागनाथ मंदिर से बैलजुड़ी मोड़ तक सड़कों के किनारे लगे बिजली के खंभों को हटाने के साथ ही स्टेडियम तिराहे पर ट्रांसफार्मर शिफ्ट कर लेफ्ट टर्न बनाया जाएगा। अब तक आरओबी निर्माण के चलते देहरादून की ओर से आने वाले वाले वाहन बैलजुड़ी मोड़, गुरुद्वारा, नागनाथ मंदिर से होते हुए स्टेडियम तिराहे पर पर पहुंच रहे हैं। कई स्थानों पर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर यातायात व्यवस्था को बाधित कर रहे हैं। वहीं बीते रोज एसपी कार्यालय में यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिये आयोजित गोष्ठी में सड़क किनारे लगे बिजली पोल और स्टेडियम तिराहे पर लगे ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया था। उसी के तहत सीपीयू के एसआई जसवंत सिंह और बिजली विभाग के जेई सुबोध नेगी ने रुट का निरीक्षण किया। कहा कि यातायात बाधित न हो इसके लिये शीघ्र ही बिजली पोलों और स्टेडियम तिराहे पर ट्रांसफार्मर शिफ्ट कर लेफ्ट टर्न बनाया जाएगा।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
दिन में भाई साहब और रात में भाईजान का खेल खेल रहे हैं संदीप सहगल : राहुल पैगिया
दीपक बाली और वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मांगे वोट, बोले काशीपुर का विकास मैं खुद खड़े होकर कराऊंगा
काशीपुर में भुल्लन शाह की मजार पर अवैध निर्माण को 15 दिन में हटाने का नोटिस