December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

सहोता हॉस्पिटल ने निर्धन युवती को दिया जीवनदान

Spread the love

काशीपुर में गर्दन की हड्डी में टीबी की बीमारी से पीड़ित करीब तीन माह से परेशान युवती को जीवन दान देकर सहोता मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पिटल ने चिकित्सा जगत में एक बार फिर अपनी मजबूत छाप छोड़ी है। इसके लिए काशीपुर की महान जनता ने हाॅस्पिटल के कुशल व अनुभवी चिकित्सकों एवं होनहार स्टाॅफ को बधाई देते हुए कामना की है कि आगे भी ऐसे ही नेक कार्य किये जायें।

काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित सहोता मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पिटल के डाॅ. रवि सहोता एवं डाॅ. गुरुपाल सहोता तथा अस्पताल के अन्य डाॅक्टर व स्टाॅफ के द्वारा कुशलतापूर्वक रामनगर निवासी 21 वर्षीय गुलबहार को जीवन दान दिया है। गुलबहार पिछले छह माह से गर्दन की हड्डी में टीबी की बीमारी से पीड़ित थी और पिछले तीन माह से बिस्तर पर थी। उसने अनेक जगह अपना उपचार कराया लेकिन कहीं आराम नहीं आया। इस दौरान उसकी हालत और ज्यादा गंभीर हो गयी। अधिक पैसे और आपरेशन के जोखिम के कारण वह न सिर्फ जिन्दगी से परेशान थी बल्कि अपने पैरों पर चलने की उम्मीद छोड़ चुकी थी।

समाजसेवी गौरव चौधरी ने बताया कि एक दिन इस युवती के बारे में काशीपुर तहसील के लेखपाल नितिन शर्मा ने उन्हें बताया तो उन्होंने निर्णय लिया कि जो भी हो पीड़ित युवती को इसके पैरों पर खड़ा करना हमारा लक्ष्य है। इस कार्य में अनुपम शर्मा, राजू विष्ट, वरुण, सलीम, दौलत, मानवेन्द्र शर्मा, वसीम, आरिस व दौलत पटवारी ने पूर्ण सहयोग देने का वादा किया और सहोता मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पिटल पहुंचकर इस बाबत वार्ता की। वार्ता के उपरांत हाॅस्पिटल के डाॅ. रवि सहोता, डाॅ. गुरूपाल सहोता व डाॅ. नवप्रीत सहोता ने युवती का निःशुल्क आपरेशन कर उसे जीवनदान दिया। भविष्य में भी निर्धन व असहाय लोगों की पूर्ण सहायता का भरोसा दिलाया। इस हेतु गौरव चैधरी ने काशीपुर की जनता की ओर से सहोता हाॅस्पिटल का आभार व्यक्त किया है।