जसपुर में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अलावा पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के अंतर्गत ठाकुरद्वारा क्षेत्र के कुल आठ कांवड़ियों की कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया।
आपको बता दें कि हरिद्वार से कांवड़ लाने वाले कांवड़िये एक सप्ताह से अस्पताल में कोरोना की जांच करा रहे हैं। अब तक 350 लोग जांच करा चुके हैं। आज आई जांच रिपोर्ट में आठ कांवड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। आठ कांवरियों में कोरोना के लक्षण मिलने पर विभाग में हड़कंप मच गया। विभागीय कर्मियों ने कांवड़ियों को कॉल कर घर पर रहने को कहा है। जसपुर सरकारी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एचसी शर्मा के मुताबिक अस्पताल में रोजाना कांवड़ियों की जांच की जा रही है। आठ लोग पॉजिटिव मिले हैं जिनमें से चार कांवड़िये पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र के जबकि चार जसपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के है। सभी को घरों पर ही रहने के निर्देश दिये गये हैं और इलाज शुरू कर दिया गया है। वही फोन पर हुई बातचीत मे एसीएमओ डॉक्टर हरेंद्र मलिक ने बताया कि चूंकि ठाकुरद्वारा क्षेत्र के कावड़िए कावड़ लेने को रवाना हो चुके थे इसीलिए मुरादाबाद जिले के सीएमओ के साथ-साथ वहां की पुलिस को भी उन कांवरियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि जसपुर क्षेत्र के कोरोना पॉजिटिव कांवरियों की रिपोर्ट निगेटिव आने के 1 माह के बाद उनका वैक्सीनेशन किया जाएगा।





Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
नवचेतना मंच द्वारा आयोजित “मेरी आवाज सुनो” कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न।स्वर्गीय डॉक्टर शांतनु सारस्वत “नवचेतना गौरव सम्मान” से अलंकृत
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल काशीपुर में करेंगे 100 करोड़ की लागत के विकासीय कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास, तैयारियां पूरी, देखिये वीडियो।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की काशीपुर इकाई का हुआ विस्तार देखिए कौन-कौन पत्रकार हुए शामिल।