January 21, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

यहां तो गर्लफ्रेंड की अनोखी जिद ने बनाया उसे अनोखा चोर, क्या थी गर्लफ्रेंड की जिद, जानने के लिए पढ़िए ख़बर प्रवाह।

Spread the love

आपने आज तक चोरी की विभिन्न घटनाएं सुनी होंगी लेकिन चॉकलेट चोरी की घटनाएं नहीं सुनीं होंगी। जी हां यह घटना कोई कहानी नहीं बल्कि हकीकत है। घटना राजस्थान में घटित हुई जब आधी रात को जब एक प्रेमी से उसकी प्रेमिका ने चॉकलेट खाने की जिद की और फिर प्रेमी ने भी बिना देर किए हजारों रुपये की कीमत की चॉकलेट चुरा ली। राजस्थान में उदयपुर जिले के चित्रकूट नगर की एक जनरल स्टोर में हुई चोरी में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस के द्वारा चोरी के इस मामले में पकड़े गए आरोपी अविनाश ने बताया कि उसकी प्रेमिका ने रात में चॉकलेट खाने की जिद की। ऐसे में जब वह दुकान पहुंचा तो सभी दुकानें बंद थीं। वह दुकानों की खोज में आगे गया तो चित्रकूट नगर की एक दुकान के बाहर फ्रिज रखा दिखा। युवक ने उसका ताला तोड़कर उसमें रखी 700 चॉकलेट चोरी कर ली। साथ ही पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है, जिसने चोरी करने में मदद की थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी अविनाश चित्रकूट नगर का ही रहने वाला है। उसने बताया कि रात में उसकी प्रेमिका ने रात में चॉकलेट खाने की जिद की थी। इसके बाद वह चॉकलेट लेने के लिए दुकान खोजने बाहर गया। उसे एक दुकान के बाहर फ्रिज रखा दिखा। जब युवक ने उसका ताला तोड़ा तो उसमें काफी चॉकलेट रखी थी। इसके बाद वह अपने एक साथी की मदद से फ्रिज में रखी पूरी चॉकलेट उठा ले गया था। पुलिस ने आरोपी के पास से चॉकलेट भी जब्त कर ली है। इस प्रकरण में पुलिस ने बताया कि चित्रकूट नगर निवासी ऋषभ जैन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रोज की तरह वह दुकान और उसके शॉप के बाहर रखे फ्रीज पर ताला लगाकर गया हुआ था। लेकिन जब वह सुबह दुकान पहुंचा तो फ्रिज का ताला टूटा मिला था। जब उसने देखा तो उस फ्रिज में 5 रुपए से लेकर 300 रुपए तक की करीब 700 चॉकलेट गायब थी। साथ ही आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद दुकान के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया।