आगामी 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। इसको लेकर आज सभी जगह कोरोना वैक्सीनेशन का ट्रायल किया गया। कोरोना वैक्सीनेशन के ट्रायल के दौरान जिले के सीएमओ डॉक्टर देवेंद्र पंचपाल ने निरीक्षण किया। इस दौरान काशीपुर में बने कोरोना वैक्सीनेशन कि चारों सैंटरो का सीएमओ ने निरीक्षण किया।
आपको बताते चलें कि पिछले काफी महीनों से देशभर में फैली कोरोना महामारी के टीकाकरण की प्रक्रिया आगामी 16 जनवरी से शुरू होने वाली है। इसको लेकर प्रदेश में जगह जगह इसके ट्रायल के रूप में रिहर्सल की जा रही है। रिहर्सल का पहला चरण बीते 8 जनवरी को किया गया था। आज इसके दूसरे चरण का रिहर्सल किया गया। वैक्सीनेशन के रिहर्सल के दौरान जिले के सीएमओ डॉ देवेंद्र पंचपाल ने स्वयं काशीपुर पहुंचकर सभी चारों वैक्सीनेशन सेंटरो का निरीक्षण किया तथा वैक्सीनेशन सेंटर पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। काशीपुर में एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के अलावा नारायण नगर सीएचसी, प्रकाश हॉस्पिटल और उजाला हॉस्पिटल को वेक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है।
इस मौके पर सीएमओ डॉ देवेंद्र पंचपाल ने बताया कि ज़िले भर में 28 स्थानों को वेक्सीनेशन सेंटरों के रूप में चिन्हित किया गया है। वैक्सीनेशन सेंटर पर कमियों को को देखने और उनको दूर करने के लिए वह स्वयं भी जा रहे हैं लेकिन अभी तक कहीं भी किसी भी तरह की कोई कमी किसी भी सेंटर पर नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में साढ़े 8 हजार का रखा गया है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के दौरान सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को, उसके बाद पैरामेडिकल, आर्मी पर्सन, पुलिस, नगर पालिका और नगर निगम कर्मी शामिल हैं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।