भारत की तरफ से वेस्टइंडीज दौरे पर पहले टेस्ट में पदार्पण करने वाले यशस्वी जायसवाल ने बतौर ओपनर शतक जड़कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। यशस्वी जायसवाल ने अपना डेब्यू टेस्ट शतक 215 गेंदों पर पूरा किया। भारत की तरफ से पदार्पण टेस्ट में बतौर ओपनर शतक लगाने वाले वह तीसरे भारतीय ओपनर हैं। उनसे पहले केवल शिखर धवन और पृथ्वी शॉ घरेलू मैदान पर यह कारनामा कर चुके हैं। वहीं भारत की तरफ से विदेशी धरती पर पदार्पण टेस्ट में बतौर ओपनर शतक लगाने वाले वह पहले भारतीय बन गए हैं। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका के विंडसॉर पार्क में खेला जा रहा हैं। इस मैच के साथ ही टीम इंडिया अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सायकल का आगाज भी हो गया हैं। यशस्वी के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी 220 गेंदों में शतक लगाकर आउट हुए।
ख़बर प्रवाह (13 जुलाई, 2023)
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ निकाली गई माँ मंशा देवी की विशाल शोभायात्रा, देखिये वीडियो।
अयोध्या के श्री हनुमान गढ़ी के महंत होंगे काशीपुर की माँ मंशा देवी शोभायात्रा के मुख्य अतिथि।
काशीपुर में गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में कैंसर जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन, देखिये वीडियो।