May 9, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

यात्रीगण कृपया ध्यान दें….भारी वर्षा से रेल यातायात हुआ प्रभावित कौन सी ट्रेनें हुईं निरस्त तो किनके बदले गए मार्ग, देखें लिस्ट।

ख़बर प्रवाह (15 जुलाई, 2023)

देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड सहित उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में इस वक्त मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। जिसकी वजह से जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है तो वही भारी वर्षा से फ्लाइट, सड़क यातायात के साथ साथ रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। रेल की पटरी पर पानी जमा होने तथा विभिन्न रेल खण्डों में भारी वर्षा एवं जलजमाव से पुरानी दिल्ली स्थित यमुना पुल संख्या-249 पर जलस्तर बढ़ जाने से पुल को बन्द कर दिये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है:- यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के जनसंपर्क विभाग के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी है।

निरस्तीकरण-

  • अमृतसर से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • कानपुर सेण्ट्रल से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 14723 कानपुर सेण्ट्रल-भिवानी एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • भिवानी से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 14724 भिवानी-कानपुर सेण्ट्रल एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • जैसलमेर से 15 जुलाई,2023 को चलने वाली 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • काठगोदाम से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • दिल्ली से 15 जुलाई,2023 को चलने वाली 15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • काठगोदाम से 15 जुलाई,2023 को चलने वाली 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • काशीपुर से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 25014 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • मुरादाबाद से 16 जुलाई,2023 को चलने वाली 25013 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • अमृतसर से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • काठगोदाम से 14 से 17 जुलाई,2023 तक चलने वाली 14119 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
  • देहरादून से 14 से 17 जुलाई,2023 तक चलने वाली 14120 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
  • बनारस से 15 से 17 जुलाई,2023 तक चलने वाली 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • देहरादून से 15 से 17 जुलाई,2023 तक चलने वाली 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
  • काठगोदाम से 14 से 16 जुलाई,2023 तक चलने वाली 12092 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
  • देहरादून से 14 से 16 जुलाई,2023 तक चलने वाली 12091 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
  • मुजफ्फरपुर से 17 जुलाई,2023 को चलने वाली 15005 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • देहरादून से 15 जुलाई,2023 को चलने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 15005 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गुवाहाटी से 17 जुलाई,2023 को चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • कामाख्या से 16 जुलाई,2023 को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 19 जुलाई,2023 को चलने वाली 15656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा- कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। मार्ग परिवर्तन-
  • पोरबन्दर से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 19269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दिल्ली सरायरोहिल्ला-नई दिल्ली-साहिबाबाद के रास्ते चलाई गई।
  • उदयपुर सिटी से 15 जुलाई,2023 को चलने वाली 19601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दिल्ली सरायरोहिल्ला-नई दिल्ली-साहिबाबाद के रास्ते चलाई जायेगी ।
  • दिल्ली से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 12226 दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दिल्ली-नई दिल्ली-साहिबाबाद के रास्ते चलाई गई।
  • आजमगढ़ से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 12225 आजमगढ़-दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली के रास्ते चलाई गई।
  • लालगढ़ से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दिल्ली किशनगंज-नई दिल्ली-साहिबाबाद के रास्ते चलाई गई।
  • डिब्रूगढ़ से 15 जुलाई,2023 को चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली किशनगंज के रास्ते चलाई गई।
  • अमृतसर से 15 जुलाई,2023 को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सब्जी मण्डी-नई दिल्ली – साहिबाबाद के रास्ते चलाई जायेगी ।
  • किशनगंज से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली सरायरोहिल्ला के रास्ते चलाई गई।

शार्ट ओरिजिनेशन-

  • दिल्ली से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस दिल्ली के स्थान पर आनन्द विहार टर्मिनस से चलाई जायेगी ।
  • दिल्ली से 15 जुलाई,2023 को चलने वाली 12036 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस दिल्ली के स्थान पर मुरादाबाद से चलाई जायेगी ।