December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने किया काशीपुर में ढेला नदी से हो रहे भू कटाव का मौका मुआयना।

Spread the love

उधम सिंह नगर जिले के जिला अधिकारी उदय राज सिंह आज काशीपुर पहुंचे जहां उन्होंने राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सा प्रबंधन समिति की एक बैठक ली। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने मधुवन नगर पहुंचकर ढेला नदी से हो रहे भू–कटाव का मौका मुआयना किया। उन्होंने भू–कटाव रोकने एवम स्थायी समाधान हेतु आपदा मद में कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार यूसुफ अली, जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।