December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

श्रीराम इंस्टीट्यूट में जी20 एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

ख़बर प्रवाह (15 जून, 2023)


श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमैंट एण्ड टैक्नोलाॅजी में 14 जून 2023 को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा निर्देशित जी20 एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शीर्षक के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियों ने अपने भावों को रंगों के माध्यम से रंगोली के रूप में व्यक्त किया। प्रशिक्षणार्थियों ने इस थीम के अंतर्गत सर्जनात्मक मनमोहक रंगोलियां बनायी।

समूह वर्ग में प्रथम स्थान अविरल रंजन, तरूण पाण्डेय, अनलि बिष्ट, पवन नेगी, शिवानी छिमवाल, चन्द्रा रावत, अंजलि घिल्डियाल, द्वितीय स्थान हिमांशी गुप्ता, पारूल शर्मा, करिश्मा, पारूल त्रपाठी, अभिनव यादव, सौरभ, आशुतोष एवं तृतीय स्थान पूनम उप्रेती, ममता, ज्योति बिष्ट, अर्जुन काम्बोज, ज्योति कुमारी, संध्या, दिव्या कश्यप, प्रीति आदि ने प्राप्त किया। संस्थान के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों के सृजनात्मक कौशल की प्रशंसा करते हुए कहा कि जी20 भारत के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह देश को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के साथ जुड़ने, अपने आर्थिक हितों को बढ़ावा देने तथा महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों को संबोधित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। संस्थान के निदेशक प्रो0 (डा0) योगराज सिंह ने बताया कि जी20 समूह भारत के लिए भी प्रासंगिक है क्योंकि यह अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय स्थिरता को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है। संस्थान के प्राचार्य (डा0) एस0एस0 कुशवाह ने बताया कि जी20 के प्रमुख उद्देश्य व्यापार, स्वास्थ्य, जलवायु और अन्य मुद्दों पर वैश्विक नीति के समन्वय के लिए नियमित रूप से मिलना, चर्चा करना तथा उसमें सुधार करना या निपटना है।