January 13, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

श्रीराम संस्थान के छात्र-छात्राएं कर रहे संस्थान का नाम रोशन।

Spread the love

कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा बी0कॉम (ऑनर्स) प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें श्रीराम इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलॉजी, काशीपुर के छात्र-छात्राओं का उच्च प्रदर्शन रहा। संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल शत् प्रतिशत रहा, जिसमें 70 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है। बी0कॉम (ऑनर्स) प्रथम सेमेस्टर में प्रथम स्थान मीनाक्षी वात्सल्य 76.40 प्रतिशत, द्वितीय स्थान गुलफशा 75.20 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान दीक्षा 75.00 प्रतिशत तथा बी0कॉम (ऑनर्स) तृतीय सेमेस्टर में प्रथम स्थान अमीषा नेगी व शाजिया रजा सैफी 76.60 प्रतिशत, द्वितीय स्थान मान्सी डोबरियाल 75.60 प्रतिशत एवं तृतीय काजल रावत 75.00 प्रतिशत ने प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो. (डॉ.) योग राज सिंह, प्राचार्य डॉ. एस.एस. कुशवाहा, विभागाध्यक्ष (प्रबन्धन एवं वाणिज्य विभाग) डॉ0 पृथ्वी राज सनयाल एवं समस्त प्रवक्ताओं ने छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।