December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

देखिए यहां गांव में मकान की छत पर क्यों और कैसे चढ़ा आवारा सांड।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (08 जून, 2023)

अब तक आपने आवारा पशुओं को खेतों में किसानों की फसल बर्बाद करते और सड़कों में घूमते और नुकसान करते देखा और सुना होगा लेकिन आज आपको एक ऐसा मामला बताते हैं जिसमें यह आवारा सांड एक किसान के घर की छत पर चढ़ गया। पूरे गांव में यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई।

दरअसल मामला पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत की सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत लालपुरिया साहब सिंह गांव का है जहां यह आवारा सांड एक गाय का पीछा करते हुए गांव के रहने वाले नन्हे लाल बर्मा के मकान की छत पर चढ़ गया। थोड़ी देर बाद गाय पतली होने की वजह से वापस सीढियों से नीचे उतर आई लेकिन सांड अपने भारी वजन के कारण छत से नीचे नहीं उतर पाया। तमाम कोशिश किए जाने के बाद भी स्थान नीचे नहीं उतरा मामले की सूचना पर ग्राम प्रधान ही मौके पर पहुंचे और सांड को नीचे उतारने की काफी कोशिश की लेकिन शान से नीचे नहीं उतरा जा सका। ग्रामीणों ने पशुपालन विभाग को मामले की जानकारी दी। इसके बाद कई घंटों की मशक्कत के बाद सांड को नीचे उतारा गया। सांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है।