ख़बर प्रवाह (08 जून, 2023)
अब तक आपने आवारा पशुओं को खेतों में किसानों की फसल बर्बाद करते और सड़कों में घूमते और नुकसान करते देखा और सुना होगा लेकिन आज आपको एक ऐसा मामला बताते हैं जिसमें यह आवारा सांड एक किसान के घर की छत पर चढ़ गया। पूरे गांव में यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई।
दरअसल मामला पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत की सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत लालपुरिया साहब सिंह गांव का है जहां यह आवारा सांड एक गाय का पीछा करते हुए गांव के रहने वाले नन्हे लाल बर्मा के मकान की छत पर चढ़ गया। थोड़ी देर बाद गाय पतली होने की वजह से वापस सीढियों से नीचे उतर आई लेकिन सांड अपने भारी वजन के कारण छत से नीचे नहीं उतर पाया। तमाम कोशिश किए जाने के बाद भी स्थान नीचे नहीं उतरा मामले की सूचना पर ग्राम प्रधान ही मौके पर पहुंचे और सांड को नीचे उतारने की काफी कोशिश की लेकिन शान से नीचे नहीं उतरा जा सका। ग्रामीणों ने पशुपालन विभाग को मामले की जानकारी दी। इसके बाद कई घंटों की मशक्कत के बाद सांड को नीचे उतारा गया। सांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
मुरादाबाद के भाजपा के सांसद पद के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर।
बड़ी खबर- उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत।
काशीपुर धामपुर रेलवे लाइन को मिली केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद भाजपा नेता दीपक बाली ने जताया प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री धामी का आभार।