December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए काशीपुर में विशेष समुदाय के लोगों ने आखिर उपजिलाधिकारी से मिलकर क्यों सौंपा ज्ञापन और क्या की मांग।

Spread the love

खबर प्रवाह (16 मई, 2023)

काशीपुर में आज अवैध अतिक्रमण के नाम पर धर्म विशेष के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाए जाने का आरोप लगाते हुए विशेष समुदाय के लोगों ने काशीपुर उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह से मुलाकात कर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम ज्ञापन में कहा गया कि उत्तराखंड में अनेक धर्मों के मतावलंबी रहते हैं जिनकी अलग अलग इबादतगाह है। पिछले कुछ समय से अवैध अतिक्रमण के नाम पर एक विशेष समुदाय (मुस्लिम समुदाय के आस्था केन्द्र मजारों को निशाना बनाया जा रहा है। आगे कहा गया कि हम कानून का पालन करने वाले जिम्मेदार नागरिक के तौर पर अतिक्रमण विरोधी किसी भी मुहिम का स्वागत करते हैं लेकिन जिस तरह से एक समुदाय विशेष के इबादतगाहो, मजारों को निशाना बनाया जा रहा है वह बहुत ही खेद का विषय है और सामाजिक ताने बाने को, एकता को, भाईचारे को नुकसान पहुंचाने वाला है क्योंकि मजार मुस्लिम सहित सभी धर्म मतलाम्बियो के आस्था का केंद्र होते हैं तथा भारतीय गंगा जमुनी तहजीब के प्रतीक है । अतिक्रमण के खिलाफ कोई भी कार्रवाई संबंधित समुदाय को विश्वास में लेकर की जानी चाहिए। ज्ञापन के अंत मे विनम्र आग्रह किया गया कि कार्बेट वन क्षेत्र में स्थित अन्य धार्मिक स्थलों के समान मुस्लिम आस्था के प्रतीक और भारतीय गंगा जमुनी तहजीब के प्रतीक मजारों को भी संरक्षण प्रदान करके एक आदर्श मिसाल कायम की जाए।