December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आशीष अरोरा बॉबी के नेतृत्व में बैठक में कांग्रेस उम्मीदवार को मिलकर विजय बनाने का लिया संकल्प।

Spread the love

काशीपुर में ग्राम पंचायत बांसखेड़ा कलां में कांग्रेसी कार्यकर्ता आशीष अरोरा बॉबी के नेतृत्व में ग्राम प्रधान शकील अहमद की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी के प्रचार-प्रसार तहत एक मीटिंग का आयोजन किया गया‌। जिसमें पार्टी की जनहितकारी नीतियों से लोगों को अवगत कराया गया तथा आगामी विधानसभा चुनावों में उत्तराखंड राज्य में कांग्रेस आ रही है लोगों को बताया गया एवं काशीपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के जिस किसी उम्मीदवार को टिकट मिले उसे सबने मिलकर विजयी बनाना है जिसका संकल्प लिया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान शकील अहमद , आशीष अरोरा बॉबी, वरिष्ठ कांग्रेसी ,जय सिंह गौतम , पूर्व प्रधान रियासत हुसैन , मंसूर अली मंसूरी , शेखर प्रजापति , अनवार हुसैन , मुहम्मद नजीरूददीन , डाक्टर हरस्वारूप सिंह , विजेंद्र वाल्मीकि, जितेंद्र सिंह , मुहम्मद नदीम, निपिन कुमार, मुहम्मद रईस, अबशान अली , मीना देवी कमला देवी नसरीन बानो , मुमताज जहां , सुषमा देवी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।