काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में आज देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी दूसरा युवक घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायल को इलाज के लिए काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।
दरअसल काशीपुर आईटीआई थाने के पैग़ा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बघेलेवाला का रहने वाला 24 वर्षीय युवक अनिल पुत्र हीरा सिंह गांव के ही रहने वाले अपने अपने साथी 19 वर्षीय पंकज पुत्र मुन्नू सिंह के साथ किसी काम से महुआखेड़ा गंज गया था जहां से वह वापस अपने गांव के लिए लौट रहा था कि तभी महुआखेड़ा गंज में शराब भट्टी के सामने अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। सड़क हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों को 108 एंबुलेंस की मदद से काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय लाया गया। इस दौरान काशीपुर लाते समय अनिल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि उसका साथी पंकज को काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
मतदाता केवल भाजपा को वोट दे : शोभित गुड़िया
दिन में भाई साहब और रात में भाईजान का खेल खेल रहे हैं संदीप सहगल : राहुल पैगिया
दीपक बाली और वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मांगे वोट, बोले काशीपुर का विकास मैं खुद खड़े होकर कराऊंगा