May 9, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

विधानसभा चुनाव की तारीखें आगे बढ़ने की संभावना प्रबल, आयोग और स्वास्थ्य सचिव के बीच आज अहम बैठक।

देश मे अगले साल की शुरुआत में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखें आगे बढ़ने की संभावनाओं पर आज फैसला हो सकता है। ऐसा देश मे तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के मद्देनजर हो सकता है। आज इस मामले पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और चुनाव आयोग के बीच एक अहम बैठक होने वाली है। आपको यहां बताते चलें कि देश मे गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर और पंजाब में मार्च और उत्तर प्रदेश में मई में विधानसभाओं का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। ऐसे में निर्वाचन आयोग अगले महीने चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। इसी को लेकर उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की तैयारियों के बीच आयोग के शीर्ष अधिकारी आज केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के साथ बातचीत करेंगे। बैठक में स्वास्थ्य सचिव से कोविड-19 की स्थिति और ओमिक्रोन स्वरूप के प्रचार के बारे में विस्तृत जानकारी लेने की भी संभावना है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के दौरान आयोग चुनाव प्रचार, मतदान के दिनो और मतगणना की तारीखों के लिए अपने कोविड-19 प्रोटोकॉल में सुधार को लेकर भी सुझाव मांग सकता है।