शादियों में अक्सर अजीबोगरीब किस्से देखने और सुनने को मिल जाते हैं। जिसे देखकर और सुनकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। ऐसा ही किस्सा देखने को मिला राजस्थान के अजमेर में, जहां एक घोड़ी दूल्हे को लेकर ही भाग निकली।
यह मजेदार किस्सा है राजस्थान के अजमेर के नसीराबाद का, जहां रामपुरा गांव से धूमधाम से एक दूल्हे की बारात निकली। तोरण की रस्म की तैयारी चल रही थी। सभी बाराती दूल्हे को घेरकर खड़े थे। तभी वहां हो रही आतिशबाज़ी की आवाज से घोड़ी बिदक गई और दूल्हे को लेकर भाग निकली। यह देख बारातियों के होश उड़ गए। बारातियों ने कार और बाइक से पीछाकर करीब 4 किलोमीटर दूर जाकर घोड़ी को पकड़ा। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, दूल्हे को भी कोई चोट नहीं आयी। हर कोई काफी खुश था लेकिन तभी घोड़ी की इस हरकत से पूरा माहौल ही बदल गया। हालांकि दूल्हे ने घोड़ी को रोकने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन घोड़ी को रोक पाना उसके बस में नहीं था।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर धामपुर रेलवे लाइन को मिली केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद भाजपा नेता दीपक बाली ने जताया प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री धामी का आभार।
जब यहां अर्थी पर लेटा मुर्दा हुआ जिंदा तो जानिए फिर क्या हुआ आगे……..
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में प्रचार कर वापस लौटीं पीसीसी सदस्य अलका पाल ने प्रेस वार्ता के माध्यम से कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत की हुंकार।