उत्तराखंड में एक बार फिर जेल में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान 16 कैदी एचआईवी पॉजितुव मिलने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामला नैनीताल जिले की हल्द्वानी जेल का है जहां जब कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया औऱ एक साथ 16 कैदी एच आई वी संक्रमित पाए गए। हल्द्वानी जेल में एचआईवी के इस विस्फोट से चिंतित स्वास्थ्य महकमे ने शीघ्रता से कैदियों का इलाज शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि एचआईवी के 16 संक्रमित कैदियों में 15 पुरूष कैदी औऱ 1 महिला कैदी शामिल है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी 16 कैदियों का इलाज उनकी पहचान को गोपनीय बनाए रखते हुए किया जा रहा है। इलाज के दौरान संक्रमितों के पोषण पर भी समुचित ध्यान दिया जा रहा है। हल्द्वानी के जेल अधीक्षक सतीश कुमार सुखीजा ने बताया कि चिकित्सकों की सलाह के अनुसार ही कैदियों को उचित उपचार व इम्यूनिटी के लिए बेहतर खुराक दी जा रही है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
दीपक बाली के चुनाव प्रचार में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के उतरते ही दीपक बाली की लहर हुई और मजबूत।
दीपक बाली व पार्षद प्रत्याशियों की शानदार जीत हेतु भाजपा ने रची व्यूह रचना।
निकाय चुनाव 2025- काशीपुर से संदीप सहगल होंगे कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी, आज शाम चुनाव कार्यालय का उद्घाटन।