उत्तराखंड कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के लिए काफी दिनों से चल रही माथापच्ची के बाद आखिरकार अंत हो गया। पिछले महीने से चली आ रही प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के नाम के चयन को लेकर कांग्रेस की खींचतान अब खत्म हो गई है, कांग्रेस हाईकमान के द्वारा उत्तराखंड कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को बनाया गया है, जबकि नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को बनाया गया। चार कार्यकारी अध्यक्ष भी कांग्रेस हाईकमान के द्वारा उत्तराखंड में बनाए गए हैं। जिसमें प्रोफेसर जीतराम, भुवन कापड़ी, तिलकराज बेहड़ और रंजीत रावत शामिल हैं। इन चारों को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि पूर्व मुख्मयंत्री हरीश रावत को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। चुनाव प्रचार समिति का उपाध्यक्ष प्रदीप टम्टा और दिनेश अग्रवाल को संयोजक चुनाव प्रचार समिति में बनाया गया । जबकि उत्तराखंड कांग्रेस के कोषाध्यक्ष के रूप में आरेन्द्र शर्मा को नई जिम्मेदारी दी गई है।






Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
भाजपा सरकार को 3 वर्ष नहीं 8 साल का हिसाब देना होगा : सरस्वती
नवचेतना मंच द्वारा आयोजित “मेरी आवाज सुनो” कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न।स्वर्गीय डॉक्टर शांतनु सारस्वत “नवचेतना गौरव सम्मान” से अलंकृत
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल काशीपुर में करेंगे 100 करोड़ की लागत के विकासीय कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास, तैयारियां पूरी, देखिये वीडियो।