December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

बैलगाड़ी में पुलिस- जानिए कहाँ पर बैलगाड़ी में सवार हुई पुलिस।

Spread the love

आधुनिकता के इस दौर में अत्याधुनुक तकनीक से लैस पुलिस को कहीं कहीं हालातों से से समझौता करना पड़ता है। आपको सुनने में अजीब जरूर लगेगा लेकिन यह सच है, काशीपुर कोतवाली पुलिस को एक अधेड़ के शव तक पहुंचने के लिए ढेला नदी बैलगाड़ी में सवार होकर पार करनी पड़ी। काशीपुर के ग्राम गढ़ीनेगी स्थित शमशान घाट के निकट निकट ढेला नदी में अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची कुंडा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मौका मुआयना कर काशीपुर पुलिस का क्षेत्र बताते हुए काशीपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे काशीपुर कोतवाली प्रभारी जीबी जोशी ने मय फोर्स के बैलगाड़ी में सवार होकर शव तक पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

दरअसल बीती 28 जून को आनन्द नगर मालधन नं. 7 रामनगर जिला नैनीताल निवासी 45 वर्षीय किशन स्वरूप पुत्र रामदास पीपलपड़ाव मालधन -4 निवासी विनोद के पुत्र की शादी समारोह से दावत खाकर वापस आते समय ढेला नदी पार कर रहा था। उसी समय वहां खेतों में काम कर रहे गांव के कुछ लोगों ने किशन स्वरूप को ढेला नदी में पानी छोड़े जाने की बात कहकर नदी पार करने को मना किया, लेकिन किशन स्वरूप उनकी बात अनसुनी कर ढेला नदी पार कर रहा था तभी अचानक तेज गति से आये पानी के बहाव में बह गया था। परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस समेत संबधित अधिकारियों को दी थी । किशन स्वरुप की परिजनों ने नदी में काफी खोजबीन की लेकिन कोई अता पता नहीं लगा। उस दिन से परिजन लगातार खोजबीन में जुटे थे।

परिजन उसकी खोजबीन कर ही रहे थे कि गढ़ीनेगी स्थित शमशान घाट के निकट ढेला में बदबू आने पर आसपास तलाश की तो रेत में दबा गलासड़ा शव नजर आया । जिसकी शिनाख्त परिजनों ने किशन स्वरूप सिंह के रुप में की। परिजनों ने इसकी सूचना कुंडा थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे कुंडा थाना के एसआइ महेश चन्द्र 2मय टीम के पहुंचे औऱ उन्होंने कुंडा थाना क्षेत्र से बाहर का मामला बताते हुए काशीपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर काशीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जीबी जोशी, एसआइ भुवन चंद आर्य, एसआइ रुबी मौर्य मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन नदी पार कर अपने क्षेत्र में पड़े अधेड़ के शव तक पहुंचने के लिए बैलगाड़ी का सहारा लेना पड़ा और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक के तीन पुत्र दो पुत्रियां है, एक पुत्री की शादी हो चुकी है। मृतक दो भाईयों में बड़ा था।