March 26, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

तीन कारों की आपस में भीषण भिड़ंत में आधा दर्जन घायल लोगों के लिए देवदूत बनी सीपीयू काशीपुर की टीम।

Spread the love

काशीपुर में रामनगर रोड पर तीन गाड़ियों में हुई जबर्दस्त भिडंत में दम्पत्ति समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों में पांच को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि एक की हालत नाजुक देख अन्यत्र ले जाया गया है। भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि दो गाड़ियां सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरीं। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर सीपीयू टीम मौके पर पहुंची और राहगीरों तथा स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

दरअसल आज रामनगर रोड पर ग्राम धनौरी के निकट हाईवे पर तेज रफ्तार से रामनगर की ओर जा रहीं तीन कारें (संख्या यूके-08 एक्स-9452, यूके-04 एडी-8422, डीएल-सी-एडी 9344) आगे पीछे आपस में जबर्दस्त तरीके से भिड़ गयीं। हादसे के चलते दो कारें सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा घुसीं। टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गयी और घायलों को निकालने के प्रयास में जुट गयी।

इसी बीच सीपीयू प्रभारी पवन भारद्वाज के नेतृत्व में सिटी पेट्रोलिंग यूनिट (सीपीयू) की टीम मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। घायलों में करनपुर रामनगर निवासी 50 वर्षीय विक्रांत सिंह पुत्र महेन्द्र पाल सिंह, 45 वर्षीय ममता बिष्ट पत्नी विक्रांत सिंह, मकान नं. 218 फस्र्ट फ्लोर कश्मीरी कालोनी जैन नगर दिल्ली निवासी 27 वर्षीय सन्नी अरोरा पुत्र स्व. त्रिलोक कुमार, सेक्टर-5 रोहिणी दिल्ली निवासी 23 वर्षीय विजय पुत्र राकेश ग्रोवर, सेक्टर-3 रोहिणी दिल्ली निवासी कशिश पुत्री नरेन्द्र कुमार व एक अन्य शामिल हैं।

You may have missed