May 20, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

नगर निगम मेयर पर भ्रष्टाचार के आरोपों की एसआईटी जांच को लेकर आम आदमी पार्टी सड़कों पर

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आप नेता दीपक बाली के नेतृत्व में किला मौहल्ले से जुलूस निकालकर नगर निगम पहुंचकर मेयर के खिलाफ 50 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री उत्तराखंड से एसआईटी जांच कराये जाने की मांग की। इस दौरान आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने एमएनए की अनुपस्थिति में सहायक नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।

आपको बताते चलें कि पिछले दिनों नगर निगम मेयर ऊषा चौधरी पर ट्रंचिंग ग्राउंड को लेकर घोटाले के आरोप लगाए थे। मेयर पर लगे आरोपों की एसआईटी जांच की मांग करते हुए आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि जब से मैंने मेयर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं तब से मुझे उनके दो संभ्रांत गुंडो द्वारा धमकाया जा रहा है। लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। ये गुंडे मुझे मार सकते हैं, लेकिन मिटा नहीं सकते। मैंने जनता में वो अलख जगाई है जिससे जनता मेरे जैसे कितने दीपक बाली पैदा कर देगी। बाली ने कहा कि मेयर साहिबा आपने मुझे पूर्व खनन व्यवसाई कहा था। मैंने तो आपके भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए एक मिनट में अपना व्यवसाय छोड़ दिया. बाली ने मेयर पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेयर ने कहा है कि उन्होंने शहर में गुंडागर्दी खत्म कर दी। लेकिन उन्होंने खुद ही गुंडे पैदा कर दिये हैं। ये गुंडे हैं सोशल मीडिया के गुंडे। जैसे ही सोशल मीडिया पर कोई मेयर के खिलाफ कोई पोस्ट करता है ये गुंडे तुरंत रिएक्शन करते हैं। बाली ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ बोलने वालों को खामोश करने के लिए मेयर ने इन गुंडों को पाल रखा है। वे इन्हें पेसे देकर ये काम करवाती हैं।

बाली ने मेयर को चुनौती देते हुए कहा कि यदि वे पाक साफ हें तो वे उनके खिलाफ मानहानि का दावा करें। बाली ने कहा कि यदि मेयर मानहानि का मुकदमा करेंगी तो इस बहाने ही मामले की जांच होगी और दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नये मुख्यंत्री पुष्कर धामी एक ईमानदार नेता हैं और भ्रष्टाचार के विरोधी हैं। उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इस मामले का संज्ञान लेकर एसआईटी जांच के आदेश जरूर देंगे । आप नेता श्री बाली ने कहा कि उनके द्वारा इस मुद्दे को उठाए हुए 20 दिन हो गए मगर आज तक प्रदेश सरकार ने इस गंभीर मामले की जांच शुरू नहीं की जिस कारण मजबूर होकर आज उन्हें प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देना पड़ा। जुलूस जैसे ही मेयर ऊषाचौधरी के घर के सामने पहुंचा तो आप नेता दीपक वाली सड़क पर बैठ गए और उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया। बाली ने कहा कि मेयर साहिबा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहती हैं कि मेरे 17 वर्षों के राजनीतिक जीवन में किसी ने मेरे ऊपर आरोप लगाने की हिम्मत नहीं की। उन्होंने सही कहा क्योंकि उस समय विपक्ष कमजोर था लेकिन आज आम आदमी पार्टी विपक्ष के रूप में मजबूती के साथ खड़ी है इसलिए हमने उन पर खनन का खेल खेलने पर सीधा आरोप लगाने की हिम्मत दिखाई है ।मेयर साहिबा ने मेरे द्वारा आरोप लगाते ही जनता को भ्रमित करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस तो की मगर मेरे सवालों का जवाब देने से बचती नजर आयी। मेरे आरोपों का उन्होंने जवाब ही नहीं दिया और उल्टे मुझे धमकाने का प्रयास किया ।

प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में आप के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला युवा विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष हर्ष कक्कड़ प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा जसपुर के संगठन मंत्री अभिताभ सक्सेना महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक पूर्व तहसीलदार मनोरथ लखचोरा किसान नेता प्रताप विर्क महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष श्रीमती उषा खोकर नगर उपाध्यक्ष साधु सिंह एडवोकेट आरिफ हुसैन आयुष मेहरोत्रा आरेंद्र वर्मा लकी माहेश्वरी अमित सक्सेना अमित रस्तोगी एडवोकेट डॉ विजय शर्मा विनोद नेगी आकाश मोहन दीक्षित गौरव पाल अजयवीर रजनी पाल जसपाल सिंह टिल्लू अमन वाली पूर्व सभासद प्रकाश राणा अजय शर्मा शहजाद राय मुमताज मंसूरी संजीव शर्मा मनजीत सिंह आनंद कुमार पाल कमल कांत सुशील सक्सेना मंगल सिंह सोहेल अब्बास युवा विधानसभा अध्यक्ष हर्ष बाली सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।