कहा जाता है कि आदमी की कमजोरी औरत होती है और यही कमजोरी उसके लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है यही हुआ एक महाशय के साथ जब उसकी पत्नी ने अपने पति की इस कमजोरी को भांपकर अपनी बहन और सहेलियो के साथ मिलकर अपने पतिदेव को अनजान नम्बर से माशूका बनकर फोन कर उसे बुलाकर बीच सड़क पर उसका मोहब्बत का भूत उतार डाला।
दरअसल मामला मध्यप्रदेश के बैतूल जिले का है जहाँ बसन्त नामक युवक की कमलती के साथ वर्ष 2013 में हुई थी। शादी के बाद कमलती को अपने पति की आशिक-मिजाजी का पता चला लेकिन उसे विश्वास नहीं हो रहा था तो वहीं पति की आशिक मिजाज हरकतों ने कमलती के शक को धीरे धीरे उसके प्रति बढ़ा दिया था। अब पानी सर से ऊपर जाता देख कमलती ने अपने पति बसंत को रंगेहाथ पकड़ने की ठानी और उसने अपनी बहन और सहेलियों के साथ मिलकर योजना बनाई और योजना के तहत कलेक्ट्रेट के पास से अनजान फोन नम्बर से अपने पति को फोन किया और प्यार भरी बातें की तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि उसका पति तो उससे ही रसीली बातें कर रहा था। बस क्या था उसने बसंत को फोन पर बातों ही बातों में वहीं आने के न्यौता दिया जिसे बसंत ने स्वीकार करते हुए कुछ ही देर में वहां आ पहुंचा। बस फिर क्या था उसकी पत्नी और साली के साथ साथ मौके पर मौजूद सहेलियों ने बसंत की ऐसी खिदमत की कि बसंत के सिर से इश्क बाजी का सारा भूत उतर गया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर धामपुर रेलवे लाइन को मिली केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद भाजपा नेता दीपक बाली ने जताया प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री धामी का आभार।
जब यहां अर्थी पर लेटा मुर्दा हुआ जिंदा तो जानिए फिर क्या हुआ आगे……..
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में प्रचार कर वापस लौटीं पीसीसी सदस्य अलका पाल ने प्रेस वार्ता के माध्यम से कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत की हुंकार।