December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आशिक मिजाज पति को पत्नी ने माशूका बनकर फोन कर बुलाया और फिर क्या किया उसने अपने पति के साथ जानिए ख़बर प्रवाह पर।

Spread the love

कहा जाता है कि आदमी की कमजोरी औरत होती है और यही कमजोरी उसके लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है यही हुआ एक महाशय के साथ जब उसकी पत्नी ने अपने पति की इस कमजोरी को भांपकर अपनी बहन और सहेलियो के साथ मिलकर अपने पतिदेव को अनजान नम्बर से माशूका बनकर फोन कर उसे बुलाकर बीच सड़क पर उसका मोहब्बत का भूत उतार डाला।

दरअसल मामला मध्यप्रदेश के बैतूल जिले का है जहाँ बसन्त नामक युवक की कमलती के साथ वर्ष 2013 में हुई थी। शादी के बाद कमलती को अपने पति की आशिक-मिजाजी का पता चला लेकिन उसे विश्वास नहीं हो रहा था तो वहीं पति की आशिक मिजाज हरकतों ने कमलती के शक को धीरे धीरे उसके प्रति बढ़ा दिया था। अब पानी सर से ऊपर जाता देख कमलती ने अपने पति बसंत को रंगेहाथ पकड़ने की ठानी और उसने अपनी बहन और सहेलियों के साथ मिलकर योजना बनाई और योजना के तहत कलेक्ट्रेट के पास से अनजान फोन नम्बर से अपने पति को फोन किया और प्यार भरी बातें की तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि उसका पति तो उससे ही रसीली बातें कर रहा था। बस क्या था उसने बसंत को फोन पर बातों ही बातों में वहीं आने के न्यौता दिया जिसे बसंत ने स्वीकार करते हुए कुछ ही देर में वहां आ पहुंचा। बस फिर क्या था उसकी पत्नी और साली के साथ साथ मौके पर मौजूद सहेलियों ने बसंत की ऐसी खिदमत की कि बसंत के सिर से इश्क बाजी का सारा भूत उतर गया।