भले ही तीन तलाक़ कानून बनने के बाद मुस्लिम महिलाओं को एक बड़ी राहत मिली हो लेकिन तीन तलाक़ का मुकदमा होने के बाबजूद कोई गिरफ्तारी नही होती है लेकिन तीन तलाक़ के खिलाफ देश में कानून बनने के बाद सूबे की गिरफ्तारी करने में उधम सिंह पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। तीन तलाक के एक मामले में 3 माह बाद तीन तलाक़ के खिलाफ कानून में मुख्य भूमिका निभाने वाली महिला शायरा बानो के सूबे में तीन तलाक़ के आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। तीन तलाक के मामले में यह गिरफ्तारी उत्तराखंड की पहली गिरफ्तारी है।
![](https://khabarpravah.com/wp-content/uploads/2021/02/img_20210203_2311532506513722009379610-1024x552.jpg)
एक तरफ जहां सरकार तीन तलाक के मामले को लेकर सख्त है तो वही अभी भी तीन तलाक के मामले आए दिन सामने आ रहे है। जिला उधम सिंह नगर के जसपुर में 3 माह पूर्व एक तीन तलाक का मामला सामने आया था जहाँ दहेज की मांग पूरा न होने पर पति ने पत्नी तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। जनपद के जसपुर में 9 दिसम्बर 2020 में एक मुकदमा लिखा गया था। जहां पीड़िता मुमताज ने कोतवाली में तीन तलाक की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसके पति ने उससे दहेज की मांग की लेकिन मांग पूरा ना हो पाने पर उसे तीन तलाक दे दिया और घर से बाहर निकाल दिया। अब 3 माह बीतने के बाद कोतवाली जसपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सूबे में तीन तलाक़ के आरोपी व्यक्ति की पहली गिरफ्तारी की है। पुलिस ने गिरफ्तार कर युवक को जेल भेज दिया है। एएसपी काशीपुर प्रमोद कुमार ने बताया कि बीते दिसबर माह में पीड़िता की तहरीर के आधार पर जसपुर पुलिस ने तीन तलाक़ का मुकदमा दर्ज किया था। अब जसपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है और तहरीर में दिए गए लोगो के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की जाएगी। तीन तलाक के खिलाफ कानून में मुख्य भूमिका निभाने वाली एवं वर्तमान में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो ने उत्तराखंड में हुई तीन तलाक़ में हुई पहली गिरफ्तारी पर पुलिस प्रशासन को धन्यवाद देते हुए निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द और अन्य मुकदमों में गिरफ्तारी की जाए। इन मुकदमों में कतई भी ढिलाई नही बरते ये गिरफ्तारी उनके काफी प्रयासों के बाद हुई है। तीन तलाक की पीड़ित महिला ने बताया कि वर्ष 2020 के दिसम्बर माह में उनके पति ने मारपीट कर तीन तलाक दे दिया और घर से धक्के मार कर निकाल दिया उसके बाद उन्होंने कोतवाली जसपुर में तहरीर देकर मुकदमा लिखवा दिया आज हुई इस गिरफ्तारी के बाद उन्होंने अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी जल्द से जल्द करने की मांग की।
![](https://khabarpravah.com/wp-content/uploads/2021/01/img-20201221-wa0107-27376550808910982724.jpg)
![](https://khabarpravah.com/wp-content/uploads/2021/01/img-20201230-wa0040-12302859334766357649.jpg)
![](https://khabarpravah.com/wp-content/uploads/2021/01/img-20201113-wa0074-11369907463394330138.jpg)
![](https://khabarpravah.com/wp-content/uploads/2021/01/fb_img_16113442709082007424446392280433.jpg)
![](https://khabarpravah.com/wp-content/uploads/2024/11/Deepali-Sharma.jpeg)
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
भाजपा ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया होता तो ये दिन नहीं देखना पड़ता : अलका पाल
मतदाता केवल भाजपा को वोट दे : शोभित गुड़िया
दिन में भाई साहब और रात में भाईजान का खेल खेल रहे हैं संदीप सहगल : राहुल पैगिया