पूरा देश जहां पिछले लगभग एक वर्ष से कोरोना महामारी से त्रस्त रहा है, वहीं आज कोविड 19 की वैक्सीन का पूरे देश मे टीकाकरण शुभारंभ हो गया है, इसी के साथ चम्पावत जिले के टनकपुर के ट्रामा सेंटर में भी वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो गया। कोविड 19 वैक्सीन के टीकाकरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को लाइव संबोधित किया l टीकाकरण के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे ने पुख्ता इंतजाम किए गए वही स्थानीय अधिकारियों के अनुसार कोविड 19 वैक्सीन का टीकाकरण में सबसे पहले स्वास्थ्य महकमे से जुड़े डॉक्टर्स, नर्सो एवं कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा रहा है उसके पश्चात अन्य लोगो का टीकाकरण किया जाएगा।
पहले दिन का पहला टीका स्वास्थ्य कर्मी व पर्यावरण मित्र दीपक के नाम रहा। उसके पश्चात फार्मेसिस्ट एमसी भट्ट, डॉ विनोद जोशी, डॉ प्रभा जोशी आदि को लगाया गया l पहले दिन टीकाकरण कराके आये डॉक्टर, फार्मेसिस्ट व पर्यावरण मित्र का कहना है कि टीकाकरण से किसी भी तरह की कोई परेशानी नही है। ये भारत सरकार की इस महामारी से लड़ने की बेहतरीन पहल है। हम सभी क्षेत्र वासियो से टीकाकरण की अपील करते है। इस दौरान एडीएम टीएस मर्तोलिया, एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, चिकित्सा अधीक्षक एच एस ह्यांकी, थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपचंद्र पाठक, पालिकाध्यक्ष विपिन वर्मा के अलावा तमाम स्वाथ्य कर्मी, पुलिस कर्मी व स्थानीय लोग मौजूद थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।