काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे पुलिया के नीचे आज एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल आज देर शाम काशीपुर के कुंडा थाना पुलिस के जसपुर रोड पर ग्राम मिस्सरवाला और ग्राम कुंडा के बीच में पुलिया के नीचे एक महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांव के लोग और राहगीरों की मौके पर भीड़ लग गयी। जिसके बाद कुंडा थाना पुलिस और स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर उसका पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि मृतका के शव की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों में इतना कर दी गई है।





Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
भाजपा सरकार को 3 वर्ष नहीं 8 साल का हिसाब देना होगा : सरस्वती
नवचेतना मंच द्वारा आयोजित “मेरी आवाज सुनो” कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न।स्वर्गीय डॉक्टर शांतनु सारस्वत “नवचेतना गौरव सम्मान” से अलंकृत
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल काशीपुर में करेंगे 100 करोड़ की लागत के विकासीय कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास, तैयारियां पूरी, देखिये वीडियो।