पूरे प्रदेश भर के साथ साथ काशीपुर में भी कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम आज शुरू किया गया जिसके तहत काशीपुर में कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अमरजीत सिंह को कोरोना वैक्सिनेशन कार्यक्रम के शुरुआती तौर पर पहला टीका लगाया गया।

आपको बताते चलें कि बीते काफी महीनों से पूरे देशभर के साथ-साथ देवभूमि उत्तराखंड में भी कोरोनावायरस ने लोगों को अपनी आगोश में ले रखा था जिसके तहत काफी लोगों की कोरोना की चपेट में आकर मौत भी हो गई थी। अब देशभर में कोरोना की वैक्सीन आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत आज पूरे देश भर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन के बाद हो गई है। काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में जिले से आए एसीएमओ डॉ अविनाश खन्ना और काशीपुरा चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पीके सिन्हा के नेतृत्व में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू हुआ। इसमें कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अमरजीत सिंह को वैक्सीन का टीका लगने के साथ ही इसकी शुरुआत हो गई। इस मौके पर जिले से आए एसीएमओ डॉ अविनाश खन्ना ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम उद्बोधन के बाद टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू हो गया है। यह कार्यक्रम जिले में खटीमा, रुद्रपुर, बाजपुर और काशीपुर में किया जाना है और प्रत्येक केंद्र पर 100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि आम जनता से अपील करते है कि वह किसी भी तरह के दुष्प्रचार बनाए हैं और अपने देश के डॉक्टर और वैज्ञानिकों पर भरोसा रखें।





Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
डॉ.अंबेडकर ने सामंतवादी सोच को चुनौती दी : सरस्वती
भाजपा ने फिर गैस के दाम बढ़ाकर निवाला छीना : अलका पाल
काशीपुर नगर निगम महापौर दीपक बाली ने किया 60 दिन के कार्यकाल में किये गए कार्यों का ब्यौरा, करोड़ों के विकासीय कार्य धरातल पर गतिमान