काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गड़ीनेगी में आज दर्जनों किसानों ने एकत्रित होकर दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को हवन यज्ञ के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। इस दौरान किसानों ने मोदी सरकार से कृषि बिल को तत्काल वापस लिए जाने की मांग की।
दरअसल कुंडा क्षेत्र के ग्राम गड़ीनेगी में किसान मजदूर एकता के बैनर तले दर्जनों किसान आदर्श नगर में एकत्रित हुए और करीब 1 घंटे तक हवन यज्ञ कर दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेता भी मौजूद रहे।
इस दौरान किसानों ने कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर दर्जनों किसान शहीद हो गए हैं परंतु मोदी सरकार अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आ रही उन्होंने कहा कि किसान तब तक आंदोलन जारी रखेंगे जब तक यह काला कानून सरकार वापस नहीं ले लेती।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।