काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गड़ीनेगी में आज दर्जनों किसानों ने एकत्रित होकर दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को हवन यज्ञ के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। इस दौरान किसानों ने मोदी सरकार से कृषि बिल को तत्काल वापस लिए जाने की मांग की।

दरअसल कुंडा क्षेत्र के ग्राम गड़ीनेगी में किसान मजदूर एकता के बैनर तले दर्जनों किसान आदर्श नगर में एकत्रित हुए और करीब 1 घंटे तक हवन यज्ञ कर दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेता भी मौजूद रहे।

इस दौरान किसानों ने कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर दर्जनों किसान शहीद हो गए हैं परंतु मोदी सरकार अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आ रही उन्होंने कहा कि किसान तब तक आंदोलन जारी रखेंगे जब तक यह काला कानून सरकार वापस नहीं ले लेती।





Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
भाजपा सरकार को 3 वर्ष नहीं 8 साल का हिसाब देना होगा : सरस्वती
नवचेतना मंच द्वारा आयोजित “मेरी आवाज सुनो” कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न।स्वर्गीय डॉक्टर शांतनु सारस्वत “नवचेतना गौरव सम्मान” से अलंकृत
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल काशीपुर में करेंगे 100 करोड़ की लागत के विकासीय कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास, तैयारियां पूरी, देखिये वीडियो।