काशीपुर में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर बंगलौर आर्मी कैम्प निवासी सेना के एक अधिकारी की पत्नी के द्वारा काशीपुर के रहने वाले एक व्यक्ति व उसके रिश्तेदार से 11 लाख 40 हजार रुपये की ठगी किये जाने के मामले में न्यायालय के आदेश पर काशीपुर पुलिस ने आरोपी महिला के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दरअसल काशीपुर के कुंडेश्वरी थाना क्षेत्र के ग्राम महतावन निवासी शेखर चम्बेल ने तहरीर में कहा कि जुलाई 2019 में जब वह नौकरी की तलाश में था तब उसके एक रिश्तेदार के माध्यम से उसका सम्पर्क बंगलौर के आर्मी कैम्प निवासी मेजर ललित मोहन पलारिया की पत्नी रजनी शर्मा उर्फ रजनी पलारिया से हुआ। रजनी ने उसे बताया कि वह विदेश में नौकरी दिलवाने का काम करती है। शेखर को नौकरी की तलाश थी इसलिए उसने विदेश में नौकरी लगवाने को रजनी से कहा। शेखर के मुताबिक रजनी ने इसमें 10 लाख रुपये का खर्च आने की बात कही। शेखर ने रजनी के दिल्ली स्थित आईसीआईसीआई बैंक के खाते में दो लाख 40 हजार रूपये जमा करा दिये। तीन लाख रुपये रजनी पलारिया ने उसके काशीपुर स्थित निवास पर आकर नकद ले लिये। शेखर के एक अन्य रिश्तेदार परमजीत सिंह निवासी उना हिमाचल प्रदेश ने भी रजनी को 4 लाख रूपये विदेश में नौकरी के लिए दिये थे। बाद में रजनी ने दोनों को फिजी भेजने के लिए तीन लाख रुपये और लिये तथा दोनों को सिंगापुर एयरलाइंस के विमान से फिजी भेज दिया। फिजी में उन्हें रजनी का एजेंट सान सिंह मिला। सान सिंह ने उन्हें बताया कि एक माह के भीतर उन दोनों की नौकरी लग जायेगी। लेकिन एक माह बीत जाने के बावजूद जब नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने सान सिंह से बात की तब उन्हें बताया गया कि उन दोनों को टूरिस्ट वीजा पर रजनी ने यहाँ भेजा है नौकरी के लिये नहीं। यह जानकर दोनों अवाक रह गये। 31 दिसंबर 2019 को दोनों वापस भारत आ गये। यहाँ आकर रजनी से बात करने की कोशिश की लेकिन उसने कोई जबाब नहीं दिया। काशीपुर कोतवाली में जब 7 सितंबर को उसने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करानी चाही तो रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई जिस पर उन्होंने न्यायालय के माध्यम से अपनी रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।