December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

देखिए क्या हुआ जब पार्षद के घर के बेडरूम में ही घुस गए सांड…..

Spread the love

अब तक आपने घर के बेडरूम में इंसानों के रहन-सहन की बात तो सुनी ही होगी लेकिन देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक घर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब घर के बेडरूम में सांड ने दस्तक दे दी। इतना ही नहीं सांडों ने घर के एक बुजुर्ग को भी जख्मी कर दिया। मामला ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र का है जहां ऋषिकेश नगर निगम की लापरवाही के चलते ऋषिकेश की सड़कों पर घूमने वाले पशु बनखंडी क्षेत्र में पार्षद अनीता रैना के घर में घुस गए। पार्षद अनीता रैना के घर में एक नहीं, दो नहीं बल्कि आधा दर्जन से अधिक आवारा पशु अचानक घुस गए। इस दौरान पशुओं ने घर के अंदर बैठे बुजुर्ग को जख्मी भी कर दिया। इस दौरान आवारा पशु आंगन से होते हुए घर के बेडरूम तक भी पहुंच गए। बुजुर्ग के चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग पहुंचे और आवारा पशुओं को खदेड़ा। स्थानीय लोगों के द्वारा जख्मी बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में नगर निगम के खिलाफ गुस्सा व्याप्त ही। वहीं मामला पार्षद से जुड़े होने के बाद नगर निगम हरकत में आ गया है। नगर निगम के कर्मी इन आवारा पशुओं को पकड़ते हुए उन्हें काजी हाउस भेजने में जुट गए हैं।