अब तक आपने घर के बेडरूम में इंसानों के रहन-सहन की बात तो सुनी ही होगी लेकिन देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक घर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब घर के बेडरूम में सांड ने दस्तक दे दी। इतना ही नहीं सांडों ने घर के एक बुजुर्ग को भी जख्मी कर दिया। मामला ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र का है जहां ऋषिकेश नगर निगम की लापरवाही के चलते ऋषिकेश की सड़कों पर घूमने वाले पशु बनखंडी क्षेत्र में पार्षद अनीता रैना के घर में घुस गए। पार्षद अनीता रैना के घर में एक नहीं, दो नहीं बल्कि आधा दर्जन से अधिक आवारा पशु अचानक घुस गए। इस दौरान पशुओं ने घर के अंदर बैठे बुजुर्ग को जख्मी भी कर दिया। इस दौरान आवारा पशु आंगन से होते हुए घर के बेडरूम तक भी पहुंच गए। बुजुर्ग के चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग पहुंचे और आवारा पशुओं को खदेड़ा। स्थानीय लोगों के द्वारा जख्मी बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में नगर निगम के खिलाफ गुस्सा व्याप्त ही। वहीं मामला पार्षद से जुड़े होने के बाद नगर निगम हरकत में आ गया है। नगर निगम के कर्मी इन आवारा पशुओं को पकड़ते हुए उन्हें काजी हाउस भेजने में जुट गए हैं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
दिन में भाई साहब और रात में भाईजान का खेल खेल रहे हैं संदीप सहगल : राहुल पैगिया
दीपक बाली और वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मांगे वोट, बोले काशीपुर का विकास मैं खुद खड़े होकर कराऊंगा
काशीपुर में भुल्लन शाह की मजार पर अवैध निर्माण को 15 दिन में हटाने का नोटिस