May 20, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

और जब प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंची बारात लेकर जानिए फिर क्या हुआ…..

आमतौर पर आपने देखा होगा कि प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर बारात लेकर के जाता है लेकिन पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के फूलपुर इलाके में एक शादी आजकल चर्चा में बनी हुई है। और ऐसा हो भी क्यों ना क्योंकि यह शादी ही कुछ अजीब थे इस शादी की खास वजह यह थी कि इस शादी में प्रेमिका अपने घर आजमगढ़ से बारातियों के साथ प्रयागराज फूलपुर में रहने वाले अपने प्रेमी के घर पहुंच गई । बारातियों के संग पहुंची प्रेमिका की शादी पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई और बाराती रात रुकने के बाद सुबह घरातियों ने बारातियों को विदा कर दिया और प्रेमिका यानी दुल्हन अपने ससुराल में रुक गई। दरअसल उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अतरौली बाजार की रहने वाली आराधना प्रयागराज फूलपुर के एक निजी कॉलेज से बीटीसी कर रही थी । पढ़ाई के दौरान प्रयागराज फूलपुर गुलचुपा गांव के रहने वाले गुलाबचंद से प्यार हो गया । प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों एक साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। उसी दौरान कॉलेज की पढ़ाई खत्म हो गई और आराधना आजमगढ़ वापस चली गई लेकिन उस पर भी दोनो का प्यार कम नहीं हुआ । जब प्रेमी ने शादी के लिए अपने घर वालों सामने बात रखी तो घर वालों ने मना कर दिया। काफी दिनों तक मान मनौव्वल का दौर चलता रहा लेकिन प्रेमी के घर वाले शादी के लिए तैयार नहीं हुऐ । चूंकि आराधना अपने प्यार को खोना नहीं चाहती थी इसलिए अपने प्रेमी से शादी का मन बना लिया और आजमगढ़ से कई गाड़ियों के काफिले और 50 से अधिक बराती लेकर प्रयागराज फूलपुर प्रेमी के घर पहुंच गई । इस मंजर को देख गांव वाले भौचक्के रह गये। आनन फानन में जल्दी-जल्दी शादी का सिलसिला शुरू किया गया । लड़की के घरवालों ने बारातियों को माला पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया और पंडित बुला कर मंडप बना और मंडप में प्रेमी प्रेमिका को जयमाल के बाद शादी पूरे हिंदू रीति के साथ कर दी गई । परिवार और पूरे रिश्तेदारों ने इस लव मैरिज को अपनी मंजूरी दे दी । वही इस अनोखी शादी का गवाह पूरा गांव बना अब ये शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन चुकी है ।