December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए क्यों तीन सहेलियों ने खाया एक साथ विषाक्त पद्धार्थ, 2 की मौत एक गम्भीर।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (30 अक्टूबर, 2022)

मध्य प्रदेश से एक बहुत दुःखद खबर सामने आई है जहां एक ही क्लास में पढ़ने वाली तीन छात्राओं ने स्थानीय पार्क में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जहर के सेवन से 2 छात्राओं की मौत हो गयी तथा एक छात्रा जिंदगी और मौत से जूझ रही है। तीनों छात्राएं इंटरमीडिएट की छात्राएं थीं। पुलिस के मुताबिक तीनों सहेलियां मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा की रहने वाली हैं। तीनों ने इंदौर के राजेंद्र नगर क्षेत्र के स्थानीय पार्क में जहर खाया। तीनों लड़किया बस से इंदौर पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि तीनों के नाम पायल पूजा और आरती हैं जिनमें से पायल और पूजा की मौत हो गई है। वहीं आरती की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। वहीं घटना का कारण भी अजीबो गरीब बताया जा रहा है जिसके तहत आष्टा के मॉडल स्कूल में पढ़ने वाली तीनों छात्राएं इंदौर पहुंची थीं, जहां एक पार्क में पायल अपने दोस्त रोहित से मिलने आई थी। पार्क में पहुंचने के बाद एक छात्रा ने अपने बॉयफ्रेंड को मिलने के लिए बुलाया लेकिन वह मिलने नहीं आया और उसने कहा कि घर लौट जाओ। इस बात को लेकर दोनों में फोन पर ही झगड़ा हो गया। झगड़े से नाराज होकर पहली छात्रा ने जहर खा लिया। वहीं दूसरी सहेली अपने परिवार के कलह से परेशान थी। जब उसने अपनी सहेली को जहर खाता देखा तो उसने भी जहर खा लिया। अपनी दोनों सहेलियों को जहर खाता देख तीसरी सहेली डर गई। आरती ने सोचा कि घर जाकर मैं क्या जवाब दूंगी। इस बात से डर कर तीसरी सहेली ने भी जहर खा लिया।