December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

पुलिस ने महल सिंह मर्डर केस में आरोपियों को शरण देने और रैकी करने वालों को दबोचा, शूटरों सहित 4 फरार।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (18 अक्टूबर, 2022)

काशीपुर में पुलिस ने बीते दिनों कुंडेश्वरी क्षेत्र के जुड़का निवासी खनन व्यवसाय महल सिंह हत्याकांड में डीजीपी उत्तराखंड के दवाब के चलते आरोपियों को पनाह देने के आरोपी प्रभजोत सिंह उर्फ पन्नू समेत एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस भी बरामद किये है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को डीआईजी कुमाऊं मंडल ने अपनी तरफ से ₹50000 का इनाम देने की घोषणा की है। पूरे मामले में घटना को अंजाम देने वाले दो शूटरों सहित हरजीत सिंह उर्फ काले तथा तनवीर सिंह अभी फरार हैं।

आपको बताते चलें कि बीती 13 अक्टूबर को कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के जुड़का नंबर एक निवासी 65 वर्षीय महल सिंह पुत्र सिघारा सिंह शुक्रवार को सुबह अपने घर के बाहर अखबार पढ़ रहे थे। इस दौरान दो बाइक सवार उनके घर के बाहर रुके। कुछ देर इधर-उधर देखने के बाद उन्होंने महल सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मौका पाकर वहां से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर परिजन भी घर से बाहर आ गए। परिजन महल सिंह को घायल अवस्था में काशीपुर के एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक महल सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। हत्या का कारण एक क्रेशर से संबंधित संपत्ति विवाद बताया जा रहा है। मृतक के भतीजे कर्मपाल सिंह पुत्र हरदेव सिंह ने कुंडेश्वरी चौकी पुलिस को तहरीर देकर कनाडा निवासी हरजीत सिंह उर्फ काला पर रंगदारी न देने पर शूटर भेजकर हत्या कराने का आरोप लगाया। तहरीर में कहा कि कुछ दिन पूर्व हरजीत सिंह ने फोन कर उसके ताऊ से रंगदारी के पैसे मांग रहा था। पैसे नहीं देने पर महल सिंह को जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस ने मृतक के भतीजे कर्मपाल सिंह की तहरीर पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। वही हत्याकांड के बाद उधम सिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभय सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध रूद्रपुर चन्द्रमोहन सिंह पुलिस अधीक्षक काशीपुर एंव सुश्री वन्दना वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूड़ी के निर्देशन में हत्या की घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया। उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए आने-जाने वाले घटना स्थल के समस्त मार्गो के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया गया। सीसीटीवी फुटेज पर अभियुक्त गणों के साफ फुटेज आने पर उक्त शूटर इण्टरनेशल होने का संदेह व्यक्त किया। सीसीटीवी व अन्य पूछताछ व सुरागरसी पतारसी के दौरान मुखविर के द्वारा सूचना मिली कि उक्त घटना में शामिल जो पन्नू गुलजारपुर का रहने वाला है जो आज एकता स्टोर केशर की तरफ बंजारी गेट के पास जंगल में छिपकर पुलिस के डर से कहीं भागने की फिराक में है को पुलिस टीम के द्वारा रात्रि करीब ढाई बजे रोकने के लिये इशारा किया तो अभियुक्त के द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस ने अभियुक्त प्रभजोत सिंह पन्नू उर्फ प्रभजीत सिंह पुत्र हरजाब सिंह निवासी ग्राम गुलजार पुर को एक अदद पिस्टल तथा 08 जिन्दा तथा पुलिस पार्टी पर फायर किये 02 खोखा राउण्ड कारतूसों के साथ गिरफतार किया गया। अभियुक्त प्रभजोत सिंह पन्नू उर्फ पन्नू पुत्र हरजाब सिंह निवासी ग्राम गुलजार पुर ने पूछने पर बताया कि मैं वर्ष 2015 से 2020 तक एकता स्टोन केशर पर बतौर मुंशी कार्य करता था । स्टोन क्रेशर में महल सिंह सुखवन्त सिंह व उसका भाई हरजीत उर्फ काले व जगप्रीत सिंह पार्टनर थें करीब दो वर्ष हरजीत काले महल सिंह व सुखवंत सिंह के बीच आपस में पार्टनरशिप को लेकर
आपस में विवाद रहने लगा हरजीत सिंह उर्फ काले उक्त स्टोन केशर में जबरदस्ती हिस्सेदारी चाहता था परन्तु महल सिंह उपरोक्त के दबाब में नही आ रहा था। जिस कारण हरजीत उर्फ काले महल सिंह से दुश्मनी रखने लगा अभियुक्त हरजीत उर्फ काले तथा प्रभजोत उर्फ पन्नू स्वयं भी स्टोन केशर बनाना चाहते थे, जिसका मृतक महल सिंह विरोध कर रहा था। अभियुक्त हरजीत सिंह उर्फ काले एंव उसके भाई सुखवंत सिंह के बीच पंचायत के माध्यम से विवाद सुलझाया गया लेकिन काले संतुष्ठ नहीं था जिस कारण हरजीत सिंह महल सिंह से ओर अधिक दुश्मनी रखने लगा। हरजीत सिंह के द्वारा मुझसे सिगनल एप के माध्यम से महल सिंह की हत्या करने के लिये अपने पास कारतूस व वैपन दिये तथा शूटरों की व्यवस्था रखने को कहा व हरजीत के कहने पर मैने उसके गैंगस्टर दोस्त को व्हटस अप के माध्यम से मृतक महल सिंह एवं उसके पुत्र की फोटों भेजी थी। दिनांक 12.10.2022 को मुझे सिंगनल एप के माध्यम से उक्त शूटरों के लिये मोटर साईकिल की व्यवस्था करने के लिये बताया व इस काम में महिला रजविन्दर कौर व सेवी से सम्पर्क में रहने के लिये बताया चूंकि मैं हरजीत सिंह के साथ मिलकर स्टोन केशर लगाना चाहता था जिसमें महल सिंह अड़ंगा डाल रहा था इसलिये मै हरजीत के बताये प्लान के तहत काम किया। केसर के माध्यम से सेवी व रजविन्दर कौर को भी आर्थिक फायदा रहता इसलियें वह भी इस प्लान में शमिल थे। 12 अक्टूबर को सिगनल ऐप के माध्यम से माध्यम से हरजीत उर्फ काले ने अपने गैंगस्टर साथी के साथ मोबाइल से बात करायी और बताया कि रात्रि 09:00 बजे तक शूटर काशीपुर पहुंच जायेगे मैं लगातार हरजीत सिंह उर्फ काले तथा कनाडा में बैठें दुसरें गैंगस्टर साथी के सम्पर्क में था मैं करीब 09 बजे रात्रि दोनों शूटरों को लेने रेलवे स्टेशन काशीपुर से अपने दोस्त की बुलेरों से चीमा चौराहें होते हुये हरजीत सिंह उर्फ काले के घर ले गया जहाँ पर रजिवन्दर कौर व सेवी ने दोनों शूटरों के खाने-पीने की व्यवस्था की तथा मैंने दिन में खरीदी हुयी मोटर साईकिल शूटरों को देने के लिये सुखदेव सिंह उर्फ सेवी के सुपुर्द की तथा 13.10.2022 को दोनों शूटरों के द्वारा प्लान के मुताबिक प्रातः चार बजे उठकर मैं अपने दोस्तो के साथ केदारनाथ निकल गया और जंगल के रास्ते शूटरों को मृतक महल सिंह के घर पर ले जाकर पूरे रास्तों की रैकी करवाई बाद में शूटरों ने हत्या कर दी। पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात शूटरों तथा अभियुक्त हरजीत सिंह उर्फ काले की योजना में शामिल अभियुक्त प्रभजोत सिंह पन्नू उर्फ प्रभजीत सिंह पुत्र हरजाब सिंह निवासी ग्राम गुलजार पुर, रजविन्दर कौर पत्नी तरसेम सिंह निवासी ग्राम गुलजार पुर , सुखदेव सिंह उर्फ सेवी पुत्र प्रीतम सिंह निवासी निवासी ग्राम गुलजार पुर को गिरफतार किया गया। एसएसपी ने बताया कि फरार दोनों शूटरों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गैर राज्य भेजी जा चुकी है। जिनकी जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी। इस घटना में इण्टरनेशनल गिरोह के सम्मिलित होने के की भूमिका की भी जाँच की जा रही है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वउनिप्रदीप मिश्रा, उ0नि0 अशोक काण्डपाल, उ0नि0 धीरेन्द्र सिंह परिहार- उ0नि0 श्री सुरेन्द्र सिंह, उ0नि0 श्री नवीन बुधानी ,उ0नि0 दीपक जोशी, -उ0नि0 प्रदीप पंत उ0नि0 संतोष देवरानी -उ0नि0 मनोज जोशी -का0 मुकेश कुमार-का0 कुलदीप कुमार ,का0 गजेन्द्र गिरी ,का0 दीवान गिरी का0 त्रिभुवन सिंह-का0 प्रेम कनवाल – का0 सुरेन्द्र सिंह -म0का0 रिचा तिवारी एसओजी रूद्रपुर / काशीपुर -निरीक्षक विजेन्द्र शाह उ0नि0 विकास चौधरी -उ0नि0 ललित विष्ट -का० कैलाश तोमक्याल ,का0 विनय यादव – का० प्रदीप कुमार – का० कुलदीप सिंह -का0 दीवान बोरा -का0 दीपक कठैत का0 राजेश भटट – का० भूपेन्द्र सिंह अन्य गठित पुलिस टीम में निरीक्षक नरेश चौहान निरीक्षक विक्रम राठौर ,एसओ रविन्द्र सिंह विष्ट – एसओ कमलेश भटट -उ0नि0 दीपक कौशिक -उ0नि0 अर्जुन गिरी शामिल रहे।