कुंडा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान लाखों की स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद आवश्यक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उसका चालान कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।
दरअसल पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कुंडा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान पुराना ढेला पुल से संदिग्ध परिस्थितियो में एक युवक को पकड़ लिया। पुलिस को उसके पास से 16 ग्राम स्मैक तथा एक इलैक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ। पुलिस की गिरफ्त में आये युवक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम सचिन पाल पुत्र चंद्रपाल निवासी खडकपुर देवीपुरा मजार वाली रोड थाना आईटीआई काशीपुर बताया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में अभियुक्त सचिन ने बताया कि
मिलक रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी किसी भाई नामक व्यक्ति से स्मैक खरीद कर वह यहां फुटकर में लोगों को बेचा करता है। सीओ काशीपुर वीर सिंह के मुताबिक पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का व्यक्ति है। उसके खिलाफ आईटीआई थाने में एनडीपीएस एक्ट के तीन मामले दर्ज हैं। वह जमानत पर है। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में मंडी चौकी प्रभारी मनोहर चंद्र के अलावा कांस्टेबल नरेश चौहान व त्रिलोक सिंह शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।