May 20, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

न्यायलय के आदेश पर दो माह बाद पुलिस ने किया म्रतक की पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

काशीपुर में पुलिस ने दो माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर आज युवक की पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल काशीपुर के मोहल्ला आर्य नगर निवासी अनिल कुमार सक्सेना ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि वह यूपी के ठाकुरद्वारा में वेटरिनरी डॉक्टर है उसका बेटा संदीप हरिद्वार में नौकरी करता था। जनवरी में वह घर आया था तथा 2 जनवरी को बांसफोडान चौकी पुलिस संदीप को घायल अवस्था में लेकर घर पहुंची पुलिस के साथ मोहल्ला कटरा मलयान निवासी युवती काजल भी थी। पुलिस कर्मियों ने बताया कि काजल संदीप को अपना पति बता रही है और उसने संदीप के खिलाफ शिकायत भी दी है। इस घटना के 4 दिन बाद संदीप हरिद्वार लौट गया इस बीच पूछताछ करने पर संदीप ने बताया कि काजल उसे रकम देने के लिए दबाव बनाती है। बताया कि 10 जून को मृतक संदीप के माता-पिता किसी काम से मुरादाबाद गए थे। मुरादाबाद पहुंचने पर तकरीबन 12:00 बजे फोन आया कि आपके बेटे की मृत्यु हो गई है। बेटे की मौत की सूचना मिलते ही वह काशीपुर पहुंचे तो शव पोस्टमार्टम हाउस में था। वहां पहुंचने पर देखा कि मृतक संदीप के गले पर निशान थे, मृतक के पिता ने डॉक्टर व पुलिस से हत्या का कारण जानने की कोशिश की लेकिन किसी ने भी जानकारी देना उचित नहीं समझा, आखिर ऐसा क्या कारण था कि पुलिस और डॉक्टर मृतक संदीप की हत्या के कारणों को अनसुना करती रही। मृतक के पिता अनिल सक्सेना ने काजल के द्वारा संदीप पर पैसों का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए उस पर अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर हत्या करने का शक जताते हुए इसकी शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों सहित सीएम पोर्टल पर भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई मजबूरन मृतक के पिता को न्यायालय की शरण लेकर आरोपी युवती काजल के खिलाफ कदम उठाना पड़ा। न्यायालय ने पुलिस को हत्या के जुर्म में युवती पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने की आदेश जारी किए है। न्यायलय के आदेश पर पुलिस ने दो माह बाद काशीपुर के मोहल्ला कटरामालियान निवासी काजल के खिलाफ 156/3 के तहत धारा 302 का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।