आजादी के अमृत महोत्सव के तहत काशीपुर रेलवे स्टेशन पर आज रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया।
आपको बताते चलें कि हमारा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, जिसके तहत देशभर में लगातार अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी के तहत बीते दिनों काशीपुर के रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा वृहद पौधारोपण कार्यक्रम के तहत 1000 पौधे लगाए गए थे। वही आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज काशीपुर रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक रणदीप कुमार के नेतृत्व में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।
रन फॉर यूनिटी काशीपुर रेलवे स्टेशन से शुरू होकर टांडा उज्जैन आवास विकास होते हुए वापस रेलवे स्टेशन पर आकर समाप्त हुई। इस दौरान रन फॉर यूनिटी में रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक रणदीप कुमार, उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह, उपनिरीक्षक सुदर्शन थापा, सहायक उपनिरीक्षक शिवराम मीणा, सहायक उपनिरीक्षक सुनील कुमार मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक कृष्ण सिंह राणा, हेड कांस्टेबल राजीत सिंह राणा, हेड कांस्टेबल अजीत कुमार, हेड कांस्टेबल द्वारिका यादव, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल नवीन चंद्र भट्ट, कांस्टेबल रमेश सिंह, कांस्टेबल उमेश कुमार शर्मा तथा कांस्टेबल धर्म सिंह मीणा ने प्रतिभाग किया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रकाश पर्व, देखिये वीडियो।
हल्द्वानी पहुँचे ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का किया गया जोरदार स्वागत, दिए बैंक कर्मियों के वेतन समझौते से संबंधित सवालों के जवाब।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अलका पाल कांग्रेस पर्यवेक्षक बनी।