May 20, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर की रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने फौजी की इस तरह की मदद कि काशीपुर रेलवे सुरक्षा बल की हो रही तारीफ़।

काशीपुर रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा आगरा फोर्ट ट्रेन द्वारा बरेली से लालकुआं को आ रहे फौजी का सफर के दौरान ट्रेन में सूटकेस छूट जाने के बाद तत्परता दिखाते हुए ट्रेन में छूटे सूटकेस को फौजी को सकुशल सुपुर्द किया। अपना सूटकेस सही सलामत पाकर फौजी यात्री ने रेलवे सुरक्षा बल की टीम का आभार प्रकट किया। हाजीपुर रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा किए गए कार्य की चौतरफा तारीफ हो रही है।

दरअसल रेलवे सुरक्षा बल लालकुआं से ड्यूटी के दौरान हेड कांस्टेबल वेदप्रकाश द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट काशीपुर पर तैनान हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार को बताया कि गाडी सं0-15055 आगरा रामनगर एक्सप्रैस में गार्ड ब्रेक से आगे वाले जनरल कोच में एक फौजी का VIP सूटकेश छूट गया है जबकि वह फौजी लालकुआ में उतर गया है। गाडी सं0-15055 आगरा रामनगर एक्सप्रैस के काशीपुर आगमन पर ट्रेन को अटैण्ड किया गया तो कोच सं0-123494 NE में सीट के नीचे से एक एक अदद VIP सूटकेश बरामद हुआ। सूचना के बाद खिलाप सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी ट्राॅली लाईन इन्द्रानगर लालकुआ जिला नैनीताल पोस्ट पर उपस्थित हुए और बताया कि गाडी सं-15055 से बरेली से लालकुआ आया था और जल्दीबाजी में एक VIP सूटकेश गाडी में ही छूट गया। सूटकेश को देखकर इसे अपना होना बताया और बताया कि मेरी भारतीय सेना की कमाऊं रजिमेन्ट प्रयागराज में पोस्टिंग है। बरेली से लालकुआ वाला यात्रा टिकट बरसात होने के कारण कंही गिर गया। सूटकेश में उसका डेलीयूज का सामान व रिटायरमेन्ट सम्बन्धी कागजात थे। जिसकी कुल अनुमानित कीमत रु 5000/- आंकी गई। रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी काशीपुर रणदीप सिंह ने सूटकेश को
उचित छानबीन कर खिलाप सिंह को सुपुर्द कर दिया। इधर सही सलामत सूटकेस मिलने पर सैनिक खिलाप सिंह द्वारा रेलवे सुरक्षा बल टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा रेलवे सुरक्षा बल टीम का आभार प्रकट किया।