December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा का का धुंआधार प्रचार जारी।

Spread the love

काशीपुर में भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा ने धुंआधार जनसम्पर्क अभियान के साथ बाजपुर रोड स्थित केशवपुरम् काॅलोनी में भ्रमण करते हुए मतदाताओं से भाजपा के लिए वोट एवं सपोर्ट की अपील की। प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिखाई दिया। चीमा ने कहा कि क्षेत्र में मतदाताओं का भरपूर समर्थन उन्हें मिल रहा है और प्रदेश में एक बार फिर प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। जनता का आर्शीवाद पूरी तरह भाजपा के साथ है। जो मुमकिन नहीं था डबल इंजन की सरकार में वह भी मुमकिन हो पाया है। त्रिलोक चीमा ने कहा कि उनके पिता के कार्यकाल में गुण्डा ताकतों से भयभीत काशीपुर को भयमुक्त वातावरण मिला।

इसके अतिरिक्त अनेकों विकास कार्य क्षेत्र में कराये गये जिससे आमजन प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि जनसहयोग से अगर मौका मिला तो पूर्व में अधूरे पड़े विकास कार्यों को शीघ्र पूरा कराया जाएगा। साथ ही क्षेत्रीय जनता तक सड़क, शिक्षा, मूलभूत सुविधाएं, युवाओं को रोजगार पहुंचाना तथा नारी विकास उनकी प्राथमिकता होगी। जनसम्पर्क के दौरान कपिल, राम सिंह, अर्जुन सिंह, चन्द्रमोहन सिंह, सुभाष शर्मा, डाॅ. विवेक विश्नोई, अधिराज सिंह, मिंटू भटनागर, वीरेन्द्र चैहान एडवोकेट आदि समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं महिला मोर्चा ने जनसम्पर्क करते हुए आवास-विकास में भाजपा प्रत्याशी से वोट मांगे। इस मौके पर रीति नागर, मन्जू यादव, योगेश सैनी, उषा शर्मा, रेखा सक्सैना, पूजा मित्तल, सीमा यादव, चन्द्रकान्ता, बीना शर्मा, लक्ष्मी सक्सैना आदि उपस्थित रहे।