March 27, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

दिल्ली वक्फ बोर्ड चेयरमैन की पत्नी ने जसपुर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष किया डोर टू डोर जनसंपर्क।

Spread the love

जसपुर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर यूनुस चौधरी का प्रचार प्रसार जोरों पर जारी है, जिसने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों में खलबली पैदा कर दी है। प्रचार के इसी क्रम में दिल्ली वक्फ बोर्ड चेयरमैन अमानतुल्लाह खान की पत्नी मरियम के द्वारा जसपुर विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर यूनुस चौधरी के समर्थन में ईदगाह मोहल्ला

मोहल्ला पट्टी चौहान व ग्राम खेड़ा लक्ष्मीपुर के साथ-साथ ग्राम राजपुर सरवर खेड़ा जसपुर के मोहल्ला डेरिया में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी की नीतियां बताते हुए जनता से इस बार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर यूनुस चौधरी के पक्ष में आगामी 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में वोट करने की अपील करते हुए आम आदमी प्रत्याशी डॉक्टर यूनुस चौधरी को भारी मतों से जिताने की अपील की।

You may have missed