December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आप को समर्थन देकर काशीपुर की जनता विकास का नया अध्याय लिखेगी- दीपक बाली

Spread the love

काशीपुर में आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी दीपक बाली का चुनाव प्रचार लगातार जारी है। चुनाव आयोग की गाईडलाईन के तहत दीपक बाली ने आज गोपीपुरा एवं पांडे कॉलोनी में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर काशीपुर के नव परिवर्तन हेतु जनता से समर्थन मांगा। लोगों ने जिस गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया उसे देखकर साफ लग रहा है कि इस बार काशीपुर की जनता नया इतिहास लिखने जा रही है। 20 वर्षों से उसने विकास के क्षेत्र में जो निराशा झेली है उसे देखते हुए इस बार जनता कोई गलती नहीं करेगी और आम आदमी पार्टी को समर्थन देकर काशीपुर के विकास का नया अध्याय लिखेगी।

आप नेता दीपक बाली ने जनसंपर्क के दौरान जनता की समस्याओं को भी सुना और मौके पर समस्याओं को देखा भी। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि अब आप इन समस्याओं का सामनानहीं करेंगे क्योंकि आपके आशीर्वाद से यदि मुझे काशीपुर क्षेत्र की सेवा का मौका मिला तो मैं इन समस्याओं का हर हालत में समाधान कराऊंगा। उन्होंने जनता का आह्वान किया कि आने वाली 14 फरवरी को उसे काशीपुर के नव निर्माण के लिए वोट देना है लिहाजा इस बार न किसी की शराब और न किसी के पैसे से प्रभावित होकर वोट देना है बल्कि इस बार काशीपुर क्षेत्र की दुर्दशा कीसफाई करने हेतु केवल झाड़ू का बटन दबाना है।

झाड़ू का बटन दबाते ही समझ लेना कि काशीपुर का सोया भाग्य अब जाग जाएगा और जनता जैसा विकास चाहती थी ऐसा विकास होगा। श्री बाली के साथ जनसंपर्क अभियान में अमित सक्सेना अजय वीर यादव गौरव दहिया आदि रहे जबकि महिला नेत्री सूरजी बिष्ट महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गीता रावत मधुबाला सचदेवा महानगर युवा अध्यक्ष आकाश मोहन दीक्षित नूर मोहम्मद राहुल शर्मा मनोज कुमार शर्मा आदि अपनी अपनी टीमों के साथ नगर व ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान में डटे रहे।