December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

अरुण चौहान ने बांसखेड़ी में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए जनसंपर्क अभियान।

Spread the love

उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी का जीत का परचम लहराने के लिए तैयार उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अरुण चौहान द्वारा बांसखेड़ी में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए जनसंपर्क अभियान किया गया। कांग्रेस के जनसंपर्क अभियान के तहत सोशल डिस्टेंसिंग ध्यान रखते हुए बैठक का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर उमराव सिंह व संचालन पुर्व प्रधान रुप सिंह ने किया। बैठक के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अरुण चौहान ने जनता से आवाहन किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सम्मानित जनता एकमात्र कांग्रेस के पक्ष में वोट डालकर क्षेत्र एवं प्रदेश का समूचा विकास जमीनी स्तर से कराने के लिए एकजुट हो जाए।

उन्होंने कहा कि लगातार भाजपा सरकार के मुख्यमंत्रियों के परिवर्तन से प्रदेश का विकास और विश्वास भाजपा से जनता का मोहभंग हो गया है जागरूक जनता अब बदलाव चाहती है जिसके लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ जनता आकर्षित हो चुकी है। कार्यक्रम के दौरान बांस खेड़ी ग्राम की जनता ने कांग्रेस के पक्ष में एकजुटता के साथ जीत दिलाने का भी आश्वासन दिया गया इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों में मुकेश, महावीर सिंह, रोहित, योगेश कुमार,आकाश, रामकिशोर, राजपाल सिंह, गजराज सिंह, सुभाष पाल, अशोक आदि ग्रामीण लोग मौजूद रहे।