उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी का जीत का परचम लहराने के लिए तैयार उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अरुण चौहान द्वारा बांसखेड़ी में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए जनसंपर्क अभियान किया गया। कांग्रेस के जनसंपर्क अभियान के तहत सोशल डिस्टेंसिंग ध्यान रखते हुए बैठक का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर उमराव सिंह व संचालन पुर्व प्रधान रुप सिंह ने किया। बैठक के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अरुण चौहान ने जनता से आवाहन किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सम्मानित जनता एकमात्र कांग्रेस के पक्ष में वोट डालकर क्षेत्र एवं प्रदेश का समूचा विकास जमीनी स्तर से कराने के लिए एकजुट हो जाए।

उन्होंने कहा कि लगातार भाजपा सरकार के मुख्यमंत्रियों के परिवर्तन से प्रदेश का विकास और विश्वास भाजपा से जनता का मोहभंग हो गया है जागरूक जनता अब बदलाव चाहती है जिसके लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ जनता आकर्षित हो चुकी है। कार्यक्रम के दौरान बांस खेड़ी ग्राम की जनता ने कांग्रेस के पक्ष में एकजुटता के साथ जीत दिलाने का भी आश्वासन दिया गया इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों में मुकेश, महावीर सिंह, रोहित, योगेश कुमार,आकाश, रामकिशोर, राजपाल सिंह, गजराज सिंह, सुभाष पाल, अशोक आदि ग्रामीण लोग मौजूद रहे।






Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
भाजपा सरकार को 3 वर्ष नहीं 8 साल का हिसाब देना होगा : सरस्वती
नवचेतना मंच द्वारा आयोजित “मेरी आवाज सुनो” कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न।स्वर्गीय डॉक्टर शांतनु सारस्वत “नवचेतना गौरव सम्मान” से अलंकृत
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल काशीपुर में करेंगे 100 करोड़ की लागत के विकासीय कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास, तैयारियां पूरी, देखिये वीडियो।