December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए कांग्रेस की सरकार आने पर काशीपुर में कहां लगेगी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा।

Spread the love

प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी अपनी कमर कस ली है। जिसके तहत प्रदेश के अन्य स्थानों के साथ-साथ काशीपुर में भी विभिन्न पार्टियों के संभावित दावेदारों के द्वारा नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत काशीपुर में कांग्रेस पार्टी के विभिन्न संभावित दावेदार रोजाना नुक्कड़ सभाओं एवं जनसंपर्क के माध्यम से जहां अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं तो वही कांग्रेस पार्टी को जिताने के लिए जी जान से लगे हुए हैं। इसी कड़ी में काशीपुर में कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों की फेहरिस्त में शामिल आशीष अरोरा बॉबी भी रोजाना नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से पार्टी को मजबूत करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। आशीष अरोरा बॉबी ने इसके तहत मोहल्ला काजीबाग में नुक्कड़ सभा के माध्यम से कांग्रेस पार्टी को काशीपुर से जिताने की अपील करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार आ रही है। उन्होंने कहा कि आम जनता वही पुराने पेट्रोल डीजल की कीमत वापस पाने के लिए कांग्रेस पार्टी को ज्यादा से ज्यादा मतों से जिताने का मूड बना चुकी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी चाहता है कि भाजपा को उखाड़ फेंको और कांग्रेस को वापस लाओ। वही कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शफीक अहमद अंसारी ने कहा कि हम सब के द्वारा आम जनमानस को जन जागरूक करने का अभियान लगातार चलाया जा रहा है। जिसके तहत समस्त कांग्रेसी आम जनमानस से यह अपील कर रहे हैं कि अपनी समस्याओं के प्रति जागो और कांग्रेस पार्टी को जिताओ। जय सिंह गौतम ने नुक्कड़ सभा के दौरान कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो मोहल्ला काजीबाग में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाई जाएगी। इस दौरान नुक्कड़ सभा में शफीक अहमद अंसारी, जय सिंह गौतम, विमल गुड़िया, मंसूर अली, विपिन, अर्जुन आदि उपस्थित रहे।